मेरठ। यूपी के मेरठ में तांत्रिक द्वारा प्राइमरी स्कूल की एक शिक्षिका के साथ रेप किए जाने का मामला सामने आया है। आरोपी महिला की वीडियो वायरल करने की धमकी देकर 20 लाख रुपये की डिमांड कर रहा था। पुलिस ने पीड़ित महिला की तहरीर पर तांत्रिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
इंचौली कस्बा निवासी एक महिला वर्तमान में प्राइमरी स्कूल में शिक्षिका हैं। महिला ने इंचौली पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि दस साल पूर्व इंचौली के एक मदरसे में शिक्षिका के पद पर कार्य कर रही थी। इस दौरान मदरसे में उसकी मुलाकात श्याम नगर लिसाड़ी गेट निवासी हाफिज शहीद से हुई। महिला ने बताया कि उसके पति की तबियत खराब होने पर जब वह तांत्रिक के पास गई तो उसने बताया कि तुम्हारे पति पर जिन्न का साया है। कुछ दिन बाद तांत्रिक महिला के पति का इलाज करने के लिए उसके घर पहुंच गया। महिला ने बताया कि उसने तंत्र मंत्र करते हुए उसके साथ बलात्कार किया और वीडियो बना ली। इसके बाद मौलाना ने कई बार बलात्कार किया।
साभार लाइव हिन्दुस्तान
तांत्रिक ने शिक्षिका का किया रेप, बनाया अश्लील वीडियो

- 31 Aug 2023