Highlights

इंदौर

तीन महिलाओं को दहेज के लिए सताया, 10-10 लाख रुपए और कार की कर रहे थे मांग

  • 31 May 2022

इंदौर। अलग-अलग स्थानों पर तीन महिलाओं को दहेज के लिए सताने के मामलों में पुलिस ने पीडि़ताओं की शिकायतपर ससुराल वालों के खिलाफ केस दर्ज किए हैं। तीनों का आरोप है कि दहेज में 10-10 लाख रुपए की मांग की जा रही थी। वहीं दो से कार भी मांगी गई।
शहर में रहने वाली अंजलि की शादी मूल रुप से यूपी के रहने वाली रविंद्रसिंह से 19 फरवरी 2019 को होशंगाबाद में हुई। दहेज में 25 तौला सोना और कार भी दी गई। शादी के बाद अंजलि पति और अन्य ससुराल वालों के साथ महालक्ष्मी नगर इंदौर में किराए के मकान में रहने लगे। शादी के 6 माह बाद से ही अंजलि को दहेज में दस लाख और लाने की मांग कर प्रताडऩा शुरू कर दी। अंजलि के पति रविंद्रसिंह,देवर शिवम उर्फ सिदेश,ननद जूही सिंह और काजलसिंह उसे छोटी-छोटी बातों के लिए परेशान करते थे। इन लोगों ने अंजलि के नाम से पांच लाख का पर्सनल लोन भी ले लिया। अंजलि के क्रेडिट कार्ड से 1.50 लाख रुपए भी निकाल लिए। जब अंजलि ने किश्त भरने के लिए कहा तो उसे प्रताडि़त किया। 4 नवंबर 2021 को दीपावली की रात को अंजलि के साथ बेरहमी से मारपीट की गई। उसने अपने बडे पापा केशरसिंह ठाकुर को आपबीती सुनाई तो वे और अंजलि का भाई तपन उसे लेकर सुंदर नगर बापट चौराहा पर ले गए। कुछ दिनों बाद जब अंजलि के परिजन महालक्ष्मी नगर में बातचीत करने पहुंचे तो ससुराल वाले घर पर ताला लगाकर गांव यूपी चले गए। अंजलि के मुताबिक उसके ससुराल वाले उसकी सारी ज्वैलरी और अन्य कीमती सामान भी अपने साथ ले गई। अंजलि महिला थाने पहुंची। थाना प्रभारी ज्योति शर्मा ने बताया कि अंजलि की शिकायत पर पति रविंद्रसिंह,देवर शिवम उर्फ सिदेश,ननद जूही सिंह एवं काजलसिंह के खिलाफ दहेज प्रताड?ा के साथ ही अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।
इसी प्रकार रायल कृष्णा,राऊ में रहने वाली आरती की शादी 30 जून 2019 को अवधपुरी भोपाल में रहने वाले अशोक कुमार कोरी के साथ हुई थी। शादी में करीब 20 लाख रुपए खर्च हुए और आरती के पिता ने अपने दामाद को 2 लाख रुपए नगद भी दिए। आरोप है कि शादी के एक माह बाद ही आरती पर पति अशोक कुमार और ससुर शिवनाथ कोरी ने दस लाख रुपए और कार की मांग को लेकर प्रताडि़त करना शुरू कर दिया। आरती ससुर के लिए खाना बनाकर ले जाती तो वे थाली फैंक देते थे और उसे प्रताडि़त करते थे। वह कभी अपने निजी खर्च के लिए पैसे मांगते तो पति और ससुर में से कोई भी उसे पैसे नहीं देते थे। कुछ समय पहले तो पति और ससुर ने आरती को घर से निकाल दिया। आरती मायके में रहने आ गई। यहां भी आकर पति और ससुर ने आरती के पिता से कहा कि दस लाख और कार हो तो ही आरती को हमारे घर भेजना। यदि ये कार और दस लाख नहीं लाई तो इसे जान से मार देंगे। थाना प्रभारी ज्योति शर्मा ने बताया कि आरती की शिकायत पर उसके पति अशोक कुमार कोरी और ससुर शिवनाथ कोरी के खिलाफ दहेज प्रताडऩा और अन्य धाराओं में केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
उधर, भाग्यश्री कालोनी में रहने वाली शताक्षी की शादी 20 जून 2021 को रतलाम के विकास यादव से हुई थी। शादी के बाद कुछ दिनों तक सब ठीक-ठाक चलता रहा उसके बाद ससुराल वालों ने 10 लाख और लग्झरी कार की मांग को लेकर प्रताडि़त करना शुरू कर दिया। पति विकास यादव,सास राजवती यादव,ससुर घनश्याम यादव और जेठ प्रकाश यादव छोटी-छोटी बातों को लेकर प्रताडि़त करते थे। बार-बार दस लाख रुपए नगदी और लग्झरी कार की मांग करते थे। कई दिनों तक सहती रही। 20 अप्रैल 2022 को पति विकास यादव शताक्षी को लेकर मायके इंदौर आए। यहां भी उन्होंने मेरे मायके वालों से दस लाख और लग्झरी कार की मांग करते हुए मुझे यहीं छोड़ गए। उन्होंने धमकी भी दी कि यदि बिना 10 लाख और लग्झरी कार के आई तो जान से मार डालूंगा। इस मामले में भी महिला थाने ने शताक्षी के पति विकास यादव,सास राजवती यादव,ससुर घनश्याम यादव और जेठ प्रकाश यादव के खिलाफ दहेज प्रताडऩा एवं अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है।