Highlights

इंदौर

तीन साल की बच्ची की मौत

  • 30 Jan 2023

इंदौर के अन्नपूर्णा इलाके में रहने वाली तीन साल की बच्ची की जलने से मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक सुदामा नगर निवासी याशिका पुत्री मुकेश साल्वे 22 जनवरी के दिन सुबह जल गई थी। शनिवार रात दो बजे के लगभग उसने दम तोड़ दिया। याशिका के परिवार के लोगों ने बताया कि पानी गर्म करने के बाद उसे बाल्टी में बाहर की तरफ रखा था। जिसमें याशिका पलंग पर खेल रही थी। मां का जब काम से अंदर गई तो याशिका पलंग से उतरकर बाहर की तरफ आ गई ओर बाल्टी को हाथ उड़ेल दिया। जिसमें उसके हाथ और पेट व पैर जल गए थे। पुलिस ने मर्ग कायम किया है।

किसान पर किया हमला
इंदौर। देपालपुर इलाके में एक किसान पर दो बदमाशों ने जानलेवा हमला किया है। वह मुंह पर कपड़ा बांधकर आए थे। हमले की वजह फिलहाल साफ नहीं हो पाई है। देपालपुर थाने में फरियादी रईस पिता बाबू खां निवासी किदवई मार्ग की शिकायत पर अज्ञात दो बदमाशों के खिलाफ गंभीर चाकूबाजी की धाराओं में केस दर्ज किया गया है। फरियादी रईस ने पुलिस को बताया कि वह शाम को रोज दूध निकालने जाता है। कल भी वह धार नाका पर अजय सिंह के मकान के सामने से जा रहा था तभी अज्ञात दो हमलावर उसके पास आए उनके मुंह पर कपड़ा बंधा था । उन्होंने बिना विवाद किए उसके पैर में नुकीली चीज से हमला किया जिससे वह लहूलुहान हो गया। तुरंत ही वारदात की जानकारी देपालपुर पुलिस को दी गई। हमलावर कौन थे, रईस पर उन्होंने हमला क्यों किया है ,फिलहाल इन बातों की जानकारी पुलिस जुटा रही है।

मां-बेटी को पीटा
इंदौर। लसूडिया पुलिस को सौदरा बाई निवासी केलोद काकड़ ने शिकायत दर्ज करवाई कि उनके घर के बाहर खड़े होकर संदीप अपशब्दों का प्रयोग कर रहा था, तभी फरियादी की बेटी रानू मीणा ने उसे अन्य स्थान पर जाने के लिए कह दिया,तो उस समय वह वहां से चला गया। लेकिन रात को अपने दोस्त अमित के साथ फरियादी के घर में पहुंचा और अंदर घुसकर मारपीट की। जिससे सौदरा बाई को चोट लगी। संदीप फरियादी के पड़ोसी पप्पू राठौर के घर किसी काम से आया था।