इंदौर। भारत तिब्बत सहयोग मंच ने अंतराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के दिन तिब्बती नागरिकों पर अतिक्रमण कारी आक्रांता चीन द्वारा तिब्बती लोगों के ऊपर किए जा रहे अत्याचारों के विरुद्ध आक्रोश दिवस के रूप में सम्पूर्ण देश भर कार्यक्रम आयोजित किये।
इसी क्रम में मालवा प्रान्त इंदौर शहर के गौरी नगर पटेल मार्किट पर धरना प्रदर्शन कर तिब्बती समुदाय पर हो रहे मानवाधिकारों के हनन को लेकर चीनी नीति के खिलाफ मंच के कार्यकर्ताओं ने हस्ताक्षर अभियान चलाया जिसमें युवा विभाग के राष्ट्रीय महामंत्री अर्पित मुदगल ने नुक्कड़ सभा को सम्बोधित करते हुए कहा चीन की हरकतों से परेशान है दुनिया, चीन की अतिक्रमणकारी नीति से पड़ोसी राष्ट्र तो परेशान है साथ ही कोविड जैसी महामारी फैला कर विश्व को संकट में डालना भी चीन का सुनियोजित षड्यंत्र का हिस्सा रहा है। चीन विस्तारवादी नीतियों के चलते तिब्बत पर जबरन कब्जा कर उनके नागरिकों पर मानवाधिकारों का हनन लगातार कर रहा है, चीन की दादागिरी के खिलाफ अब विश्व के महाशक्तियों को विचार करना होगा तथा पीडि़त राष्ट्रों की मदद करना चाहिए। संयुक्त राष्ट्र संघ में अंतराष्ट्रीय मानवाधिकार का पालन करने के लिये मानवाधिकार समूहों को एकजुटता सख्त आवाज बुलंद करने की जरूरत है। इस कार्यक्रम का संचालन प्रान्त महामंत्री सविता पटेल ने किया।
इस अवसर पर पूर्व पार्षद हरिशंकर पटेल, पूर्व पार्षद महेंद्र चौधरी,सतीश चौहान, सियानंद चौधरी, गीताबाई चौधरी, अनिल चौधरी , चंद्रप्रकाश भठिजा, कमल चौहान , सूरज चौहान सहित अन्य कार्यकर्ता के माध्यम से 758 आमजन लोगों ने हस्ताक्षर कर चीन के खिलाफ कड़ा संदेश दिया ।
इंदौर
तिब्बती नागरिकों पर मानवाधिकारों का हनन रोकने देश भर में भारत तिब्बत सहयोग मंच ने प्रदर्शन किया
- 12 Dec 2022