कई जगह खुदाई व अधूरी सड़कों के चलते बन रही स्थिति
इंदौर। शहर में इमली बाजार समेत कई इलाकों में ड्रेनेज लाइन व सड़क निर्माण के चलते नगर निगम के द्वारा सड़कों की खुदाई कर दी गई है। यही नहीं काम के चलते कई जगहों पर तो यातायात तक रोका जा रहा है जिसके चलते एन त्यौहारों के वक्त शहर के
मध्य क्षेत्र के कई इलाकों में अधूरे सडकों के काम अब मुसीबत डाल रहे हैं। दीपावली के चलते मध्य क्षेत्र में लोगों की भीड़ उमड़ी और शनिवार शाम से लेकर रात तक यातायात व्यवस्था का बैंड बजता रहा। हालाकि रविवार को मुख्य बाजार सियागंज आदि में साप्ताहिक छुट्टी के चलते लोडिंग वाहनों का प्रवेश नहीं दिखा लेकिन शनिवार को यहां की स्थिति काफी खराब दिखने को लगी।
यहां चल रहा सड़कों का काम
जानकारी के अनुसार सुभाष चौक, इमली बाजार, कृष्णपुरा और राजबाड़ा से गोपाल मंदिर होते हुए पीपली बाजार की सडक का काम चल रहा है। इसके चलते निगम ने कई स्थानों पर सडकों को खोदा है। हालांकि त्योहार के चलते कई जगह अधूरी मरम्मत कर दी गई, लेकिन फिर भी बदहाल मध्य क्षेत्र की सडकों के कारण लोगों को अब खरीदारी के दौरान परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। शनिवार शाम 6.30 बजे से जवाहर मार्ग शनि मंदिर के आसपास जाम की नौबत बनी और देखते ही देखते यशवंत रोड से लेकर मच्छी बाजार, राजबाड़ा तक ट्रैफिक जाम हो गया।
इंदौर
त्यौहारों के वक्त मध्य शहर में लग रहा जाम
- 17 Oct 2022