इंदौर। एक नवविवाहिता की शिकायत पर पुलिस ने पति और अन्य परिजनों के खिलाफ जान से मारने की धमकी और दहेज प्रताडऩा के तहत प्रकरण दर्ज किया है।
मानवता नगर पलासिया थाना अंतर्गत रहने वाली 27 वर्षीय मुस्कान तिवारी ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी 1 साल पहले मनोरमा गंज में रहने वाले राहुल तिवारी से हुई थी दहेज में परिजनों ने हैसियत अनुसार दहेज दिया था मगर शादी के कुछ महीने बाद ही पति राहुल सास अनीता तिवारी ससुर हेमंत तिवारी आदि उसे प्रताडि़त करने लगे। पति राहुल और अन्य परिजनों ने उसे मायके से 5 लाख रुपए नहीं लाने पर जान से मारने की धमकी देते हुए उसे घर से बेदखल कर दिया।
यहां भी दहेज प्रताडऩा
इसी प्रकार फरियादी टीना सिंह चौहान 30 साल निवासी विजय नगर की शिकायत पर पति विजेंद्र सिंह सास उर्मिला सिंह ससुर बहादुर सिंह आदि के खिलाफ दहेज प्रताडऩा के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि फरियादी टीना सिंह को मायके से कार लाने और 4 लाख रुपए की मांग को लेकर प्रताडि़त किया। दहेज प्रताडऩा का एक अन्य मामला अन्नपूर्णा थाने में दर्ज हुआ। फरियादी स्वाति बर्मा 28 साल निवासी सुदामा नगर ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि उसे मायके से दो लाख रुपए लाने के लिए पति मंगेश बर्मा सास हेमलता वर्मा आदि ने प्रताडि़त किया पुलिस ने सभी के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।
इंदौर
दहेज के लिए सताया
- 29 Jun 2022