इंदौर। दहेज प्रताडऩा के दो मामलों में महिला थाना पुलिस केस दर्ज किए हैं। पहले मामले में इंजीनियर पति सहित ससुराल वालों ने दहेज में 10 लाख और कार मांगी,मांग पूरी नहीं होने पर वे पीडि़ता को मायके छोड़ गए। दूसरे मामले में पांच लाख के दहेज की मंाग को लेकर पति और सास ने इनता पीटा कि बहू ने मासूम बेटी के साथ ससुराल से भागकर जान बचाई।
महिला थाना पुलिस ने विवाहित की की शिकायत पर उसके इंजीनियर पति सहित पांच लोगों के खिलाफ दहेज प्रताडऩा का केस दर्ज किया है। शिकायत के मुताबिक शादी में लाखों रुपये खर्च करने के बाद भी ससुराल वालों ने 10 लाख और कार की मांग करते हुए उसे प्रताडि़त करना शुरु कर दिया था। महिला थाना प्रभारी ज्योति शर्मा के मुताबिक मेघदूत नगर निवासी सोनू चौहान की 22 अप्रैल 2016 को संजयसिंह चौहान निवासी मछबाई बुधनी से शादी हुई थी। शादी मेंं जेवर और गृहस्थी का सामान दिया था, लेकिन शादी के दिन ही सोनू से दो लाख रुपयों की मांग की गई। वह ससुराल गई तो पति संजयसिंह,सास गोमती,ससुर हरिनारायण देवर आशीष और प्रदीप ने ताने मारे और कहा कि संजय तो इंजीनियर है। उसे दहेज में 10 लाख रुपये और कार मिलनी चाहिए। इसके बाद से ही आरोपियों ने सोनू को परेशान करना शुरु कर दिया। वैवाहिक जीवन को बिखरने से बचाने के लिए सोनू चुपचाप सहती रही उसके बाद दो हद हो गई। ये लोग कुछ अरसा पहले उसे कार एवं दस लाख की मांग को लेकर उसे मायके छोड़ गए। कई दिनों तक उसकी कोई खैर खबर नहीं ली परेशान होकर सोनू पुलिस की शरण में पहुंची और केस दर्ज करवाया।
... यहां पांच लाख के लिए सताया
दहेज प्रताडऩा के एक अन्य मामले में ससुराल वालों ने विवाहिता से पांच लाख रुपए दहेज की मांग की और पैसे नहीं मिलने पर उसके साथ मारपीट की तो बहू मायके आ गई। पति और सास ने कहा कि जब पांच लाख रुपए लाओ तभी ससुराल आना। महिला थाना पुलिस ने समर्थ रेसीडेंसी, नैनोद निवासी हर्षाली वारे की शिकायत पर उसके पति आकाश और सास प्रेमलता वारे निवासी रतन गोल्ड कालोनी उज्जैन के खिलाफ दहेज प्रताडऩा का केस दर्ज किया है। हर्षाली की 2019 में शादी हुई थी और उसकी दो साल की बेटी भी है। हर्षाली के पिता नगर निगम से रिटायर हुए है। पति और सास का कहना था कि तेरे पिता के पास काफी पैसा है। तुम पांच लाख रुपए लेकर आ तभी तुझे घर में रखेंगे। उसके साथ मारपीट की जाने लगी। कुछ दिनों तक तो वह सहन करती रही लेकिन जब ज्यादा मारपीट होने लगी तो वह वहां से भागकर मायके पहुंची उसके बाद पुलिस को रिपोर्ट लिखवाई गई।
इंदौर
दहेज में दस लाख और कार की मांग
- 04 May 2022