Highlights

इंदौर

दहेज में 8 लाख नहीं लाई तो मारपीट कर घर से निकाला

  • 18 May 2022

इंदौर। दहेज प्रताडऩा के एक अन्य मामले में दहेज में 8 लाख की मांग को लेकर ससुराल वालों ने मारपीट कर घर से निकाल दिया है। महिला थाने में केस दर्ज हुआ है। हिम्मतनगर पालदा में रहने वाली मुस्कान की शादी 25 नवंबर 2020 को नागदा के राहुल प्रजापत से हुई थी। शादी के कुछ दिनों बाद तक सब कुछ सामान्य चलता रहा उसके बाद मुस्कान को दहेज में 8 लाख की मांग को लेकर पति राहुल,सास कलाबाई,ससुर टीमू प्रजापत और जेठ मोतीलाल परेशान करने लगे। कई दिनों तक वह सहती रही लेकिन इसके बाद भी ससुराल वालों के व्यवहार में कोई परिवर्तन नहीं आया। मुस्कान ने कहा कि मेरे परिवार वाले 8 लाख रुपए नहीं दे सकते हैं। इसके बाद इन लोगों ने मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया। वह मायके आ गई। परिवार वालों ने उन्हें खबर भेजकर इंदौर बुलवाया और बातचीत की तो वे बोले कि जब 8 लाख रुपए की व्यवस्था हो जाए तो हमें बता देना। जब तक 8 लाख नहीं मिलेंगे हम मुस्कान को नहीं ले जाएंगे। महिला थाना प्रभारी ज्योति शर्मा ने बताया कि मुस्कान की शिकायत के बाद उसके पति ,सास,ससुर और जेठ के खिलाफ दहेज प्रताडऩा का केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।