Highlights

इंदौर

दहेज लाई तो मायके में छोड़ दिया, 25 लाख रुपए मांग रहे थे ससुराल वाले

  • 24 Nov 2022

इंदौर। एक महिला ने जब ससुराल वालों की 25 लाख रुपए दहेज लाने की मांग पूरी नहीं कर सकी तो ससुर ने यह कहकर मायके छोड़ दिया कि जब 25 लाख रुपए की व्यवस्था हो जाए तो इसे ससुराल भेज देना। वहीं महिला का पति विदेश में नौकरी करने चला गया। अब पीडि़ता ने पुलिस की शरण लेते हुए प्रकरण दर्ज कराया है।
महिला थाना पुलिस ने बताया कि पीडि़ता स्नेहा चांदोरकर (36) ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी शादी लश्कर ग्वालियर में रहने वाले सिद्धार्थ चांदोरकर के साथ 2015 में हुई थी। शादी में मायके वालों ने साढ़े पांच लाख नकदी के साथ घर-गृहस्थी का सामान और जेवरात दिए थे। पीडि़ता ने बताया कि शादी के कुछ ही दिन बाद पति 25 लाख रुपए की मांग करने लगा। इसके लिए सास-ससुर और ननद भी दोहराने लगे। पति की नौकरी पुणे में लगी और वह साथ ले गए। वहां पीडि़ता भी नौकरी करने लगी। इसी बीच पति ने विदेश में सेटल होने का बोलकर महिला की नौकरी छुड़वा दी और खुद विदेश चला गया।
पीडि़ता को उसके ससुर ने इंदौर स्थित मायके छोड़ा कहा कि जब 25 लाख रुपए की व्यवस्था हो जाए तो इसे भेज देना। शिकायत पर पुलिस ने सिद्धार्थ, उसके पिता संजय चांदोरकर और ननद देवयानी पति संजीव वर्मा सभी निवासी ग्वालियर के खिलाफ दहेज प्रताडऩा सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है।
5 लाख नहीं लाई तो घर से निकाला
इसी प्रकार एक अन्य महिला से दहेज में पांच लाख रुपए लाने की मांग की गई, जब वह यह राशि नहीं लाई तो उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया गया। महिला थाना पुलिस के अनुसार चंचल शर्मा निवासी भावना नगर ने पति प्रकाश शर्मा, ससुर सुरेश शर्मा और सास कमलाबाई निवासी सनवाड़ उदयपुर (राजस्थान) के खिलाफ दहेज प्रताडऩा की शिकायत दर्ज कराई है। पीडि़ता ने बताया कि उसकी 2020 में रीति-रिवाज से शादी हुई थी। शादी के बाद से ही पति और सास-ससुर उससे पांच लाख रुपए दहेज में लाने की मांग करने लगे। जब उन्हें कहा कि मायके वाले नहीं दे सकते तो वे लोग प्रताडि़त करने लगे। पति भी उसकी कोई जिम्मेदारी उठाने को तैयार नहीं हुआ। अगस्त 2021 में मारपीट कर पीडि़ता को घर से निकाल दिया और धमकाया कि पांच लाख रुपए हो तो ही घर आना। दोनों मामलों में पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी में लगी है।