इंदौर। एक दुकान में चोरी के मामले में पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों को गिरफ्त में लिया है। आरोपियों में दो नाबालिग भी शामिल हैं। पुलिस की पूछताछ में इन्होंने कई वारदातें कबूली है।
हीरानगर थाना प्रभारी दिलीप पुरी ने बताया कि राहुल पिता राधेश्याम राय निवासी ग्राम भानगढ़ कांकड़ ने दुकान पर चोरी होने की शिकायत की थी। इसके बाद पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले, जिमसें चोर नजर आ रहे थे। हुलिए के आधार पर पुलिस ने इनको पकड़ा तो उनहोंने चोरी करना कबूला। पुलिस ने इनके नाम अभिषेक पिता चन्दर रघुवंशी निवासी बजरंग नगर और शेखर पिता सुरेश केवट निवासी ग्राम भानगढ बताया है। पूछताछ में बदमाशों ने अपने दो नाबालिग साथियों के नाम भी बताए। इस पर पुलिस ने उन्हें भी गिरफ्तार किया है। इनके पास से चोरी का माल जब्त किया गया। पूछताछ में बदमाशों ने अन्य वारदातें भी कबूली हैं।
इंदौर
दुकान में चोरी का खुलासा, आरोपी पकड़ाए
- 13 Dec 2022