Highlights

इंदौर

दिग्गजों का सीएम पर निशाना

  • 26 May 2022

इंदौर। कांग्रेस के दो दिग्गज नेताओं ने सीएम शिवराज सिंह चौहान को जमकर घेरा। ठेले पर खिलौने जमा करने के सवालों पर विजय लक्ष्मी साधौ और कांतिलाल भूरिया ने सीएम पर जमकर कटाक्ष करें। साधौ ने तो यहां तक कह दिया कि सीएम को एक्टिंग में अमिताभ बच्चन को भी पीछे छोड़ देंगे। वहीं कांतिलाल भूरिया ने कहा कि अगर सीएम खिलौने से खेलेंगे को सरकार कौन चलाएगा। दरअसल, दोनों दिग्गज बुधवार को कांग्रेस कार्यालय पर आयोजित संभागीय स्तर की बैठक में शामिल होने आए थे।
मीडिया से चर्चा के दौरान विजय लक्ष्मी साधौ ने कहा कि मामा के पास विकास नाम की चीज नहीं है, पैसा नहीं है, लोगों को वेतन नहीं मिल रहा है। अब उनको छोटे-छोटे बच्चे याद आ गए है। 15 साल में क्या देखा क्या किया? अब चुनाव आ गए है। डेढ़ साल बाद विधानसभा के चुनाव है। अब खिलौने बटोरने में लगे है। यह सब तमाशे और नाटकबाजी है। हमारे नेता सही बोलते है कि शिवराज मामा को मुंबई जाना चाहिए वहां एक्टिंग में ये सफल हो जाएंगे। अमिताभ बच्चन को भी ये पीछे छोड़ देंगे।
सीएम खुद ही खिलौने खेलेंगे तो सरकार कौन चलाएगा
कांग्रेस नेता कांतिलाल भूरिया ने सीएम के खिलौने जमा करने के सवाल पर कहा कि अब सीएम के पास कुछ काम नहीं बचा। खिलौने जमा कर करेंगे खिलौने खेलेंगे। सीएम का काम नहीं है खिलौने जमा करना। सीएम खुद ही खिलौने खेलने लग जाएंगे तो सरकार कौन चलाएगा। वहीं चुनाव को लेकर वे बोले कि चुनाव संविधान के अनुसार होता है। सरकार चुनाव को लेकर दुविधा में है। निकाय और पंचायत चुनाव को लेकर कांग्रेस तैयार है।