Highlights

इंदौर

दो चोरों ने लाखों के मोबाइल बरामद

  • 01 Mar 2023

इंदौर। भंवरकुआ पुलिस ने दो शातिर मोबाइल चोरों को पकड़ा है, जो राह चलते लोगों को अपना निशाना बनाकर वारदातों को अंजाम देते थे। आरोपियों के कब्जे से ब्रांडेड कम्पनियों के चोरी किये गए 08 मोबाईल फोन और एक मोटरसाईकल सहित कुल कीमती 5 लाख का माल पुलिस ने बरामद किया है।
थाना प्रभारी थाना भँवरकुआं शशिकांत चौरसिया ने बताया कि उनकी टीम द्वारा थाना क्षैत्र में नकबजनी, वाहन, मोबाईल चोरी करने वाले बदमाशो की पतारसी एवं धरपकड हेतु सघन अभियान चलाया गया ।  इसी क्रम में फरियादी की रिपोर्ट पर से अप.धारा 379, 356 भा.द.वि. का प्रकरण अज्ञात आरोपियो के विरुद्ध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।  प्रकरण में फरियादी व्दारा बताये हुलिये के बदमाशो के संबंध में घटना स्थल के आसपास व आने जाने रास्तो में लगे सीसीटीव्ही कैमरो खंगालते घटना में आये हुलिये के बदमाशो की पतारसी करते पुलिस व्दारा अपने मुखबीर तंत्र को सक्रिय किया गया।  इस संबंध में जानकारी प्राप्त हुई की उक्त हुलिये के बदमाश विष्णुपुरी कालोनी भँवरकुआं में वारदात की नियत से घूम रहे है । उक्त बदमाश को विष्णपुरी गार्डन के पास दिखे जो पुलिस को देखकर हडबडाहट करते भागने लगे पुलिस व्दारा शंका कर पीछे करते बदमाशो को पकड़ा। बदमाशो की पहचान  अमित मुठेले नि इन्दौर ,  विकास उर्फ विक्की नि इन्दौर  के रुप में हुई  ।
बदमाशों से भँवरकुआं थाना क्षेत्र व शहर के अन्य स्थानो से चुराये गये कुल 8 मोबाईल फोन जिसमें सैमसंग, वनप्लस, वीवो, रियलमी व ओप्पो कम्पनी  जिसनी कुल कीमत लगभग 5 लाख रुपये  के जप्त किये गये है ।  गिरफ्तारशुदा आरोपियो से  उक्त घटना के अलावा अन्य वारदातो के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है । जिसमें अन्य घटनाओ के खुलासे हो सकते है । दोनों बदमाश आदतन आरोपी हैं, जिसमे आरोपी अमित मुठेले के विरुद्ध।चोरी, अवैध हथियार रखने, मारपीट आदि के पूर्व के 8 प्रकरण दर्ज है तथा  आरोपी  विकास उर्फ विक्की के के विरुद्ध अवैध हथियार रखने का एक प्रकरण पूर्व का पंजीबद्ध है।  पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है जिनके विरुद्ध विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी भँवरकुआं निरीक्षक शशिकांत चौरसिया और उनकी टीमों के .प्रआर. जितेन्द्र परमार, आर. संदीप, आर, दीपक रघुवंशी, आर. रविकान्त, आर. श्याम, व आर. कपिल रावत की सराहनीय भूमिका रही ।