नेमावर रोड चौड़ीकरण का प्रस्ताव तैयार
इंदौर। शहरी क्षेत्र के अलावा निगम अब बाहरी इलाकों में भी ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने में जुट गया है। ट्रेंचिंग ग्राउंड के आगे देवगुराडिय़ा मंदिर के पास से निगम अगले सप्ताह 25 दुकानों को हटाएगा। इन दुकानदारों को नोटिस जारी हो चुके हैं। ये दुकानें सड़क चौड़ीकरण में लंबे समय से बाधक बन रही हैं।
जनकार्य विभाग के सिटी इंजीनियर अशोक राठौर ने बताया कि पालदा से देवगुराडिय़ा तक औद्योगिक क्षेत्र है। कई यात्री बसें भी इस मार्ग से गुजरती हैं। दिनभर ट्रेंचिंग ग्राउंड तक निगम के वाहन आते हैं। औद्योगिक क्षेत्र में भी भारवाहक वाहनों की आवाजाही लगातार बनी रहती है। कुछ व्यापारियों ने यहां दुकानों के आगे अतिक्रमण और अवैध निर्माण कर रखा है, जिससे कई बार ट्रैफिक प्रभावित होता है। पिछले दिनों औद्य?ोगिक क्षेत्र का महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने निरीक्षण किया था। उस दौरान उद्य?ोगपतियों व अन्य लोगों ने ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर शिकायतें की थीं। तब महापौर ने आश्वस्त किया था कि सुचारू यातायात के लिए अवैध निर्माण और अतिक्रमण हटाए जाएंगे। मार्ग के चौड़ा होने पर यहां बिजली पोलो पर एलईडी लाइट लगाने का काम भी शीघ्र शुरू किया जाएगा।
इंदौर
देवगुराडिय़ा मंदिर के पास निगम हटाएगा दुकानें
- 24 Nov 2022