इंदौर। एमवाय अस्पताल से दुष्कर्म मामले का आरोपी भाग निकला। उसे मेडिकल जांच के लिए अस्पताल लाया गया, वहां पर जवानों को झांसा देकर भाग निकला।
पुलिस ने हातोद थाने के आरक्षक मनीष शर्मा की शिकायत पर भारत भाभर निवासी तिरला धार के खिलाफ केस दर्ज किया है। आरोपी को एक किशोरी के अपहरण और बलात्कार के मामले में गिरफ्तार किया था। उसे मेडिकल जांच के लिए बड़े अस्पताल लाया गया, जहां से वह भाग गया। एसपी ग्रामीण भगवतङ्क्षसह ने दोनों सिपाहियों के निलंबित की कार्रवाई की है।
उधर, तेजाजी नगर थाने से भी एक आरोपी भाग निकाला। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। आरोपी का नाम शाकिर खान उर्फ शाकिब उर्फ चीना निवासी उज्जैन को पुलिस ने चोरी के मामले में गिरफ्तार किया था। उससे पूछताछ की जा रही थी। इसी दौरान वह ड्यूटी पर तैनात हेड कांस्टेबल को झांसा देकर वहां से भाग निकला।
इंदौर
दुष्कर्म का आरोपी भागा
- 09 May 2022