इंदौर। बड़ा गणपति से कृष्णपुरा तक की सड़क का काम तेजी से चल रहा था, लेकिन अब फिर मल्हारगंज में धर्मस्थल की बाधा से मामला उलझन में पड़ गया है। बाधक हिस्सों के कारण ड्रेनेज, पानी और केबल की लाइनों के लिए जगह नहीं मिल रही है, जिससे उनकी शिफ्टिंग का मामला उलझन में पड़ गया है।
इससे पहले कई धर्मस्थलों की बाधाएं हटाने के लिए निगम ने क्षेत्रीय रहवासियों के साथ-साथ मंदिर समितियों को विश्वास में लेकर बाधक हिस्से हटवाए थे। उसके बाद वहां काम तेजी से शुरू हुआ था, लेकिन अब मल्हारगंज थाने के समीप रामद्वारा के कारण मामला अटक गया है। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के कार्यपालन यंत्री डीआर लोधी के मुताबिक रामद्वारा का काफी हिस्सा सड़क की जद में आ रहा है। इसके लिए मंदिर समिति के पदाधिकारियों के साथ-साथ रहवासियों की दो बार बैठकें हो चुकी हैं, मगर कोई हल नहीं निकला। अब वर्तमान में मल्हारगंज और टोरी कार्नर वाली सड़क की ड्रेनेज, नर्मदा सप्लाय लाइन, केबल लाइन और बिजली की लाइनों के लिए डक्ट बनाने का काम अधूरा पड़ा है, क्योंकि उसके लिए जगह नहीं मिल पा रही है। मंदिर का काफी हिस्सा सड़क की जद में है, लेकिन उस पर सहमति नहीं बनने के चलते इस हिस्से में काम रुका पड़ा है। आने वाले दिनों में एक बार फिर संबंधितों के साथ बैठक कर इसका हल निकालने की कोशिश की जाएगी।
इंदौर
धर्मस्थलों की बाधा से मामला उलझन में, बड़ा गणपति से कृष्णपुरा छत्री तक सड़क का मामला
- 11 Jun 2022