शराबी वाहन चालकों पर कसेंगे शिकंजा, गाड़ी भी जब्त होगी
इंदौर। 31 दिसंबर को शराब पीकर वाहन चलाने वालों की खैर नहीं है। ट्रैफिक पुलिस शराबी वाहनों के चालान तो बनाएगी ही उनकी गाड़ी भी जब्त कर ली जाएगी। नए साल के जश्न में शराब को खलल न डालने दें। नशे में वाहन चलाने से बचें।
डीसीपी ट्रैफिक महेश चंद जैन ने यातायात प्रबंधन पुलिस के समस्त अधिकारियों को शराब पीकर वाहन चलाने वाले गैर जि मेदार वाहन चालकों पर ब्रीथ एनालाइजर मशीन के साथ चेकिंग पॉइंट लगाकर कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि पूर्व के वर्षों में यह देखने में आया है कि नववर्ष की पूर्व संध्या तथा उससे पूर्व शराब पीकर वाहन चलाने वालों की सं या में अत्यधिक वृद्धि हो जाती है और अप्रिय सड़क दुर्घटना भी होती है। इस हेतु सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि शराब दुकानों, बियर बारो, पब के आने-जाने वाले रास्तों, मु य मार्गों पर चैकिंग पॉइंट लगाएं और जो व्यक्ति शराब पीकर वाहन चलाता पाया जाता है। उसका चालान बनाकर वाहन जब्त कर लें। डीसीपी जैन ने आम लोगों से अपील की है कि वे शराब पीकर नए साल को स्वागत करने से बचें। सभी अपना नववर्ष अच्छे से मनाएं, लेकिन शराब पीकर वाहन ना चलाएं। क्योंकि शराब पीकर वाहन चलाने से सर्वाधिक मौतें होती हैं और सबसे ज्यादा दुर्भाग्य यह होता है कि जब शराब पीकर कोई वाहन चलाता है तो वह अपने साथ ही दूसरों का जीवन भी खतरे में डाल देता है। इसलिए इस बात का ध्यान रखें कि आपका जीवन अनमोल है,शराब पीकर जान खतरे में न डालें। इस तरह की हरकत करने वालों का नया साल हवालात में भी गुजर सकता है।
इंदौर
नए साल के जश्न में शराब पीकर वाहन चलाना पड़ेगा महंगा
- 30 Dec 2022