इंदौर। सिमरोल थाना क्षेत्र में नवजात शिशु मिला है। अज्ञात आरोपी उसे चोरल नदी के पास फेंककर चला गया। ग्रामीणों ने रोने की आवाज सुनी तो कचरे के ढेर में नवजात मिला। इस पर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने बच्चों को वहां से अस्पताल भेजा है।
देवा बुन्देला पिता भंवरसिंह बुन्देला निवासी ग्राम चोरल की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है. टीआई आरएनएस भदौरिया ने बताया कि कल शाम को चोरल में नदी के किनारे बच्चा मिला। वहां पर एक कचरे का ढेर पड़ा हुआ है। इसमें ही कपड़े में लपेटकर कचरे में फेंक गया था। वहां से ग्रामीण निकले तो कचरे में हिलते देखा। पास गए तो बच्चे के रोने की आवाज आ रही थी। इस पर तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस का दल वहां पर पहुंचा तो कचरे में पड़े रहने और ठंड के कारण बच्चे की हालत खराब थी। इसी के चलते उसे तुरंत ही वहां से अस्पताल भेजा गया। अभी उसका अस्पताल में ही इलाज चल रहा है।
नवजात की उम्र एक या दो दिन की होगी। जन्म के बाद ही उसे वहां पर फेंक दिया गया। पुलिस को आशंका है कि कुछ समय पहले ही उसे फेंका गया था। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और पता लगाया जा रहा है कि उसे कौन फेंककर गया है।
इंदौर
नवजात को कचरे में फेंक दिया, लोगों ने रोने की आवाज सुनी पता चला
- 23 Jan 2023