Highlights

इंदौर

नववर्ष की शुरूआत मानव सेवा कार्य के साथ

  • 02 Jan 2023

इंदौर। संस्था मातृभूमि द्वारा आईटीआई रोड़ स्थित झुग्गी बस्तियों में पहुंचकर वहां रहने वाले निर्धनों के साथ नववर्ष की शुरूआत की। संस्था के सदस्यों ने न केवल उन्हें ऊनी वस्त्र का वितरण किया बल्कि स्वप्लपाहार करवाकर नववर्ष की खुशियां भी उनके साथ ही बांटी। संस्था मातृभूमि अध्यक्ष सुरजीतसिंह वालिया एवं संस्था मानवता की पहचान  कार्यक्रम संयोजक अनुराग सचदेव ने बताया कि कार्यक्रम की शुरूआत वरिष्ठ समाजसेवी एवं गायक उत्तम सिंह वालिया ने पुराने गीतों का एक मुखड़ा सुनाकर की। वालिया ने नववर्ष की शुभकामना देते हुए बारा बजे की गाड़ी से नववर्ष में जाएंगे... तेवीस को लाएंगे... बावीस को विदाएंगे गीत से सभी खूब तालियां भी बटोरी। नववर्ष की पहली किरण पर आयोजित किए कार्यक्रम में बच्चों के बीच केक काटा गया। वहीं इसके पश्चात सभी बच्चों को गर्म वस्त्रों का वितरण किया गया साथ ही महिलाओं और बुजुर्गों को कंबल भी बांटे गए। वहीं झुग्गी बस्तियों में रहने वाले बच्चों की शिक्षा के लिए दो शिक्षक भी नियुक्त किए गए एवं उन्हें उच्च शिक्षा प्राप्त हो इसके लिए टेबल व कुर्सियों भी भेंट की गई।