इंदौर। दो थाना क्षेत्र में नशेड़ी बदमाशों ने उत्पात मचाते हुए युवकों पर हमला कर दिया। युवकों ने नशा करने के लिए रुपए देने से इनकार कर दिया था। इससे नाराज होकर विवदा करते हुए बदमाशों ने धारदार हथियारों से हमला कर दिया।
पहली घटना बाणगंगा थाना क्षेत्र की है। दरअसल थाना क्षेत्र में कल ढाबे के बाहर शराब के रुपयों को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। मोहित पिता दीपङ्क्षसह राठौर निवासी अवंतिका नगर की शिकायत पर मोनू उर्फ विष्णु उर्फ चोंच, राहुल उर्फ मूंगफली, शाहरुख और फारुक के खिलाफ केस दर्ज किया है। मोहित ने पुलिस को बताया कि वह ढाबे पर खाना खाकर बाहर आया। इस दौरान आरोपी चाकू लेकर वहां पर आ गए। उनका कहना था कि तुमने खाना खा लिया, अब हमें भी शराब पीने के लिए रुपए दो। उसके इनकार करने पर जमीन पर पटककर पीट दिया। साथी राहुल मिश्रा को डंडे से पीटकर घायल कर दिया। दूसरे पक्ष से मोनू उर्फ विष्णु मौर्य कुशवाह नगर की शिकायत पर छोटे दीक्षित उर्फ सुन्दरम, मोहित राठौर व राहुल मिश्रा के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
इसी प्रकार द्वारकापुरी थाना क्षेत्र में नशेडिय़ों ने दो स्थानों पर चाकू से हमला कर दिया। ऋषभ पिता निर्मल परेता निवासी सुदामा नगर की शिकायत पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज किया है। उन्होंने पुलिस को बताया कि वह हवा बंगला रोड पर जिम के बाहर खडा था, इसी दौरान दो आरोपी वहां आए और शराब पीने के लिए 500 रुपए मांगने लगे। उसने रुपए देने से मना कर दिया। इस पर एक बेल्ट से मारने लगा। इसी बीच दूसरे आरोपी ने चाकू निकाला और उस पर हमला कर दिया। वहीं विदुर नगर चौराहा पर आनंद पिता माखन निवासी सूर्यदेव नगर को गौरव और पीयूष ने चाकू मार दिया। आरोपियों ने शराब पीने के लिए रुपयों की मांग की और इनकार करने पर चाकू मारकर घायल कर दिया।
इंदौर
नशेडिय़ों ने मचाया उत्पात, नशे के लिए रुपए नहीं दिए तो बहाया खून
- 06 May 2022