इंदौर। वैसे तो शहर को स्मार्ट सिटी बनाने की दिशा में काम करने तथा सभी जगहों को हाईटेक बनाने का सपना निगम शहरवासियों को दिखा रहा है। करोड़ों खर्च कर सभी जगह सुलभ वातावरण बनाने की बात कही जा रही है लेकिन अपने मुख्यालय की ही व्यवस्था को सुधारने में निगम के कर्ताधर्ता असफल रहे हैं जो आमजन के लिए परेशानी का सबब बन गया है। निगम में कामकाज के लिए आने वाले शहरवासियों को आए दिन सर्वर, बिजली गुल समेत अन्य परेशानियों से सामना करना पड़ता है लेकिन कोई इस लापरवाही की सूध लेने वाला नहीं है। मंगलवार को भी कुछ इसी तरह की लापरवाही देखने को मिली जिसके चलते दिनभर उपभोक्ता संपत्तिकर, जलकर आदि भरने के लिए परेशान होते दिखाई दिए।
मंगलवार को निगम की संपत्तिकर शाखा में ऐसी ही लापरवाही देखने को मिली। सुबह से संपत्तिकर, जलकर की राशि भरने के लिए पहुंचे उपभोक्ता दिनभर परेशान रहे। पहले थोड़ी देर सर्वर ठीकठाक रहा फिर अचानक कर्मचारियों ने हाथ यह कहकर खड़े कर दिए कि लाईट नहीं है। करीब एक से डेढ़ घंटे बाद लाईट आ गई तो सर्वर डाउन की समस्या बता दी गई। जिसके कारण पूरे दिन लोग वहां सर्वर चालू होने का इंतजार करते रहे।
इंदौर
निगम के राजस्व शाखा में भारी लापरवाही, दिनभर सर्वर डाउन, शाम को कहा कल आना
- 08 Jun 2022