इन्दौर। निगम में सेवारत अधिकारियो व कर्मचारियो के सेवानिवृत्ति के अवसर पर आज महापौर सभाकक्ष में महापौर परिषद सदस्य श्री जीतु यादव, पार्षद श्री योगेश गेंदर व निजी सचिव आयुक्त श्री केएम शर्मा द्वारा 11 अधिकारियो व कर्मचारियो को प्रशस्ति पत्र, मोमेन्टो, शॉल देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कर्मचारी युनियन के लीलाधर करोसिया, मधुसुदन तिवारी व अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
निगम में सेवानिवृत्त अधिकारियो कर्मचारियों में सहायक यंत्री श्री भास्कर मोयदे, बेलदार विक्रमसिंह पिता भेरूसिंह, मीटर रीडर सुश्री साधना भीकाजी दहिवेलकर, सफाई मित्र नागु पिता रोशन, बेलदार शिवांनद पिता बाबुलाल भावसार, टायपिस्ट नरेन्द्र पिता हजारीलाल जोशी, वरीष्ठ महावत इस्तीयाक पिता अमीर, अकुशल विनियमित सिकंदर पिता अब्दुल गनी, श्री राजेन्द्र पिता लल्लुप्रसाद, बेलदार अब्दुल हकीम पिता करीम, सफाई मित्र शीलकुमार पिता हरकचंद को अतिथियो द्वारा प्रशस्ति पत्र, मोमेन्टो, शॉल, श्रीफल देकर भावभीनी बिदाई दी गई।
इंदौर
निगम 11 अधिकारियो व कर्मचारियो को सेवानिवृत्ति पर दी भावभीनी बिदाई
- 01 Dec 2022