Highlights

इंदौर

नाबालिग अश्लील हरकत, बजरंग दल ने युवक को पकड़ा

  • 07 Dec 2022

इंदौर। समीपस्थ महू में लव जिहाद का एक मामला सामने आया है। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने शहर के मसीही स्कूल के अंदर से एक नाबालिग लड़की और एक लड़के को पकड़ा है। बजरंग दल के कार्यकर्ता लड़के को थाने ले गए और जमकर नारेबाजी की।
दरअसल, मामला मंगलवार रात 8 बजे करीब का है। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को सूचना मिली कि मसीही स्कूल में लव जिहाद जैसी घटना हो रही है। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने बंडा बस्ती के युवक को पकड़ा। युवक नाबालिग लड़की के साथ अश्लील हरकतें कर रहा था। बजरंग दल के कार्यकर्ता मारते पीटते बंडा बस्ती के युवक को थाने ले गए। युवक को पुलिस के हवाले किया है। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने कहा कि शहर में लव जिहाद की घटनाएं बढ़ गई हैं। बजरंग दल इस तरह की घटनाएं नहीं होने देंगे। लव जिहाद जैसी घटना फिर सामने आई तो हम हर तरीके से निपटने को भी तैयार हैं। पूरे मामले में कोतवाली टीआई महेंद्र सिंह भदौरिया ने कहा कि सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। लिटिल एंजेल स्कूल की नाबालिग लड़की के साथ बंडा बस्ती का युवक छेड़छाड़ कर रहा था। मामले में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने शिकायत की है।