इंदैर। नाबालिग से बाल श्रम करवाने वाले 3 लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। उसके साथ मारपीट भी की जाती थी। सरफा पुलिस ने बताया कि आरोपियों के नाम सोहेब उर्फ तमन्ना, ज्ञासुद्दीन और जलालुद्दीन है। रब्बानी मार्केट सराफा में नाबालिग से आरोपी दिन भर काम करवाते और उससे मारपीट भी की जाती थी। करीब 4 माह पहले मामला पुलिस तक पहुंचा था। नाबालिग और उसके पिता के पुलिस में कथन लिए, जिसमें तीनों आरोपियों द्वारा मारपीट और बाल श्रम करवाने की पुष्टि हुई है।
शो रूम में युवती से छेड़छाड़
इंदौर। एक युवती से कार शोरूम में छेड़छाड़ की घटना हो गई। मामले में पुलिस ने केस दर्ज किया है। खुडैल पुलिस के अनुसार आरोपी का नाम रामा ठाकुर निवासी ग्राम खुडैल है । पीड?िता ने बताया कि वह ओसियन मोटर्स पाली फाटा खुडेल पर कार खरीदने के लिए गई थी। वहां पर डिस्काउंट की बात को लेकर आरोपी से विवाद हुआ । तब आरोपी ने बुरी नियत से उसका हाथ पकड़ कर उसके साथ मारपीट कर दी थी।
निगमकर्मी ने की खुदकुशी
इंदौर। निगम के कर्मचारी ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। फिलहाल खुदकुशी की वजह साफ नहीं हो पाई है। मामला बाणगंगा थाना क्षेत्र के राजा रामनगर का है। मृतक का नाम धर्मेंद्र पिता रामनरेश है। धर्मेंद्र नगर निगम का कर्मचारी है। उसने बीती रात अपने घर में ही फांसी लगा ली। परिजन खुदकुशी की वजह नहीं बता पाए पुलिस ने मामले में मर्ग कायम किया है।
चाकूबाजी में दो युवक घायल
इंदौर। अलग-अलग स्थानों पर हुई चाकूबाजी में दो युवक घायल हो गए। पहली घटना में मल्हारगंज पुलिस ने बताया कि नीरज ठाकुर निवासी गणेशधाम ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि कल वह कालका माता मंदिर के सामने खड़ा था, तभी आरोपी आकाश और हर्ष आए और उसकी मोटरसाइकिल चलाने के लिए मांगने लगे। जब उसने मोटरसाइकिल देने से मना किया तो बदमाश ने युवक चाकू मार जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। पुलिस ने अलगअलग धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। इसी प्रकार एरोड्रम थाना क्षेत्र में सवारी बिठाने के विवाद में एक मैजिक चालक को ऑटो वालों ने चाकू मार घायल कर दिया। फरियादी कैलाश यादव ने पुलिस को बताया कि वह मैजिक लेकर एयरपोर्ट के सामने से जा रहा था, तभी आरोपी संजय जाफरी ऑटो लेकर आया और सवारी बिठाने के विवाद को लेकर उसे चाकू मार फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
कार के टायर चुराए
इंदौर। एक घर के बाहर खड़ी कार के बदमाश टायर चुराकर फरार हो गए। लसूडिय़ा थाने में आनंदसिंह पवार निवासी गुलमोहर काम्पलेक्स ने पुलिस को बताया कि उनकी टाटा नेक्सन कार एमपी 09 डब्ल्यूएन 0634 घर के बाहर खड़ी हुई थी, तभी अज्ञात बदमाशों ने चारों टायर खोल कर फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। एक अन्य मामले में द्वारकापुरी थाना क्षेत्र में फरियादी शिवम जोशी ने पुलिस को बताया कि अज्ञात बदमाशों ने प्रणय वाटिका गार्डन के पास उनके कार कांच फोड़कर रख बैग में रखे दस्तावेज चोरी कर कर फरार हो गए।