Highlights

इंदौर

नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर को पांच सौ लोगों ने लिया लाभ

  • 14 May 2022

जांच कर वितरित की दवाई, चश्मे, गंभीर बीमारी वालों का ऑपरेशन के लिए चयन
इंदौर। श्रमिक क्षेत्र में संस्था दिव्य प्रेम सेवा मिशन द्वारा लगाए गए नि:शुल्क स्वास्थ्य श्िविर में करीब पांच सौ लोगों ने अपनी बीमारियों से संबंधित जांच करवाकर लाभ लिया। शिविर में मरीजों को दवाई-गोली और 115 चश्मे वितरित किए गए, वहीं गंभीर बीमारी वालों का ऑपरेशन के लिए चयन किया गया।
जानकारी देते हुए सेवा मिशन के शुभम ठाकुर ने बताया कि जनता क्वार्टर स्थित मोती बाबा मंदिर परिसर में आयोजित शिविर में इंडेक्स मेडिकल कॉलेज हास्पिटल एवं रिसर्च सेंटर के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा मरीजों की जांच की गई और मौके पर ही दवाई गोली से  उपचार भी शुरू किया गया। वहीं आंखों की जांच के आई ड्राप व चश्मे भी वितरित किए गए। शिविर व्यवस्थाएं इस प्रकार की गई थी कि आने वालों को किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो। भीषण गर्मी को देखते हुए  वाटर कूलर एवं शीतल पेयजल की व्यवस्था भी की गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मिशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. आशीष  गौतम (भैयाजी), संजय चतुर्वेदी थे। शिविर में मनोज सोमवंशी, अर्जुन ठाकुर , अमन ठाकुर, मोहन रठा, राजेश मेहरा, आशु ठाकुर, सचिन, राहुल बामनिया, हिमांशुसिंह गौड़ ने अपना सहयोग दिया, जिन्होंने पूरे समय मौजूद रहकर शिविर में आने वालों की सहायता की।