इंदौर। समीपस्थ महू में मंगलवार रात शहर में कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो बुलेट वाहन जब्त किए है। एडिशनल एसपी शशिकांत कनकने ने बताया कि वाहन (एमपी 09 वीई 5953) चालक अर्पित निवासी खान कालोनी महू और वाहन (एमपी 09 एलए 9083) चालक शाहरुख निवासी ग्राम सायदा को पकड़ा। ये लोग शहर में बुलेट से पटाखे फोड़ रहे थे, जिनके वाहन जब्त कर लिए हैं।
दरअसल, इन दिनों शहर सहित आसपास के क्षेत्रों में बुलेट वाहन चालक तेज रफ्तार बुलेट चलाते हुए बुलेट से पटाखे फोड़ते हुए नजर आ रहे है, इसकी शिकायत लगातार स्थानीय लोग पुलिस को कर रहे है। मामले को संज्ञान में लेते हुए एडिशनल एसपी ने कई जगह चेकिंग पॉइंट लगवाया और ऐसे बुलेट चालकों पर कार्रवाई की गई।
एडिशनल एसपी शशिकांत कनकने ने बताया कि बुलेट से तेज साउंड और पटाखे फोडऩे वाले चालकों को छोड़ा नहीं जाएगा। इन पर उचित कार्रवाई भी की जाएगी। अगर आपके क्षेत्र में इस तरह का कोई हंगामा मचा रहा है, तो तुरंत पुलिस को सूचना दें या उनकी गाडिय़ों के नंबर नोट शिकायत करे।
इंदौर
पटाखे फोडऩे वाली बुलेट पर एक्शन, दो गाडिय़ां जब्त
- 27 Apr 2023