इंदौर। एक महिला ने अपने पति के खिलाफ केस दर्ज कराया है। ललिता बाई सोलंकी निवासी ग्राम पालिया हाल मुकाम शिवनगर की शिकायत पर सिमरोल पुलिस ने उसके पति संजय और सास शांतिबाई के खिलाफ केस दर्ज किया है। महिला ने पुलिस को बताया कि आरोपी उसे मानसिक रूप से प्रताडि़त तथा उसके साथ मारपीट करता था। उसे मायके से भगा दिया और बिना तलाक लिए दूसरी शादी कर ली।
महिला की मौत में पति पर केस
एक महिला ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस जांच में पता चला कि पति उसे रुपए को लेकर परेशान कर रहा था। इसी के चलते महिला ने जहर खा लिया। बेटमा पुसिल ने बताया कि आरती शर्मा निवासी काली बिल्लौद ने गत दिनों आत्महत्या कर ली। इस मामले में जांच के बाद पता चला कि उसका पति गोपाल और संतोषबाई उसे परेशान कर रहे थे। आरोपी उस पर रुपए लाने को लेकर दबाव बना रहे थे। जब उन्हें रुपए नहीं मिले तो छोटी-छोटी बातों को लेकर उसके साथ विवाद शुरू कर दिया। उसे हर छोटी बात पर परेशान किया जाता। इससे तंग आकर उसने आत्महत्या कर ली।
इंदौर
पति ने कर ली दूसरी शादी
- 24 May 2022