Highlights

इंदौर

पत्नी के कारण बन गया शराबी, करने लाग पत्नी से मारपीट

  • 06 Jan 2023

वन स्टॉप सेंटर ने समझाइश दी तो साथ रहने लगे दंपति
इंदौर। एक महिला ने शराबी पति के मारपीट किए जाने की शिकायत वन स्टॉप सेंटर पर की। जब पति को बुलाया गया तो सामने आया कि पत्नी के बार-बार मायके जाने की आदत के कारण वह शराबी बन गया। इसके कारण आए दिन उनके बीच में विवाद होते हैं। पति ने मारपीट शुरू कर दी। दोनों को बुलाकर समझाइश दी गई और मामला सुलझाया गया।
वन स्टॉप सेंटर प्रशासक डॉ. वंचना सिंह परिहार ने बताया कि कलेक्टर कार्यालय की जनसुनवाई में एक महिला ने पति की शिकायत की है। उसका आरोप था कि पति शराब का आदी है। आए दिन उसके साथ में मारपीट करता है। चार माह से वह मायके में रह रही थी। कई बार थाने पर मारपीट की शिकायत कर चुकी है, लेकिन कोई हल नहीं निकला। उसकी शिकायत सुनने के बाद पति को बुलाया गया। उससे जब इस बारे में बात की तो अलग ही कहानी सामने आई। पत्नी का मायका पास ही में है। इसके चलते वह बार-बार अपने घर चली जाती है। पति काम करके आता है तो आते ही पत्नी उससे झगड़ा करती है। वह पहले इतनी शराब नहीं पीता था। पत्नी की इस हरकत से परेशान होकर वह पीने लगा है। उसे समझाया गया कि पत्नी से भी बात की जाएगी। उसके साथ में मारपीट नहीं करे। उसने ऐसा किया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद पत्नी को भी बुलाया गया। उसे भी समझाया गया कि तुमने उसे इस स्थिति में पहुंचाया है, अब उसे तुम ही बाहर निकाल सकती हो। सिर्फ झगड़ा करने से इसका हल नहीं निकलेगा। इसके बाद दोनों एक साथ बैठाकर एक बार फिर से समझाइश दी। कई बार की समझाने के बाद वह दोनों माने और साथ रहने के लिए तैयार हो गए।