इंदौर। हीरा नगर थाना क्षेत्र में रहने वाली महिला को पति ने पीट दिया। आरोपी बेटे को पीट रहा था। महिला उसे बचाने आई तो उसे भी पीट दिया। किरण पाल (30) निवासी ओल्ड गौरी नगर की शिकायत पर पति राहुल के खिलाफ मारपीट का केस दर्ज किया है। महिला ने पुलिस को बताया कि आरोपी नशे में घर आया था। घर आकर बच्चों से विवाद किया और मारपीट करने लगा। उसने रोका और समझाया कि मारपीट क्यों कर रहे हो। इस पर आरोपी विवाद करने लगा। गाली-गलौज की। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी। वहीं कनाडिय़ा में रहने वाली बबीता बागरी के साथ पति विक्रम ने मारपीट कर दी। महिला ने पुलिस को बताया कि आरोपी पति छोटीछोटी बातों पर विवाद करता है और विरोध करने पर उसे पीट दिया।
शराबियों में झगड़ा
इंदौर। मल्हारगंज पुलिस ने एक युवक की शिकायत पर उसके दोस्त पर केस दर्ज किया। पुलिस के अनुसार सतीश पिता संतोष निवासी चंदन नगर ने बताया कि धार रोड़ पर रहने वाले भूरा के साथ शराब पीने राजमोहल्ला स्थित अहाते पर गया था। यहां दोनों ने जमकर शराब पी। इसके बाद जब बिल देने की बारी आई तो दोनों के बीच विवाद हो गया। इस दौरान भूरा गालियां देने लगा। फरियादी ने बिल देने से इनकार किया तो आरोपी ने उसकी पिटाई की और बोतल फोड़ कर सिर पर मार दी।
कार से लैपटाप चोरी
इंदौर। अग्रवाल पब्लिक स्कूल के सामने शराब दुकान के पास बिचौली मदार्ना रोड पर खड़ी कार से बदमाश लैपटाप चुरा ले गए। इस तरह के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। कनाडिय़ा थाना पुलिस के मुताबिक फरियादी तविशा खन्ना की कार क्रमांक एमपी 09 सीपी 3827 का गेट खोलकर बदमाश लैपटाप चुरा ले गया। फरियादी की रिपोर्ट पर अज्ञात बदमाश के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर मामला विवेचना में लिया गया।
युवक पर चाकू से हमला
इंदौर। आजाद नगर में एक युवक को आरोपी ने चाकू मारकर घायल कर दिया। रवि पिता जगदीश बकोरिया निवासी शिव नगर मूसाखेड़ी की शिकायत पर भरत, अजय, शैलेन्द्र हटेला और बिच्छू के खिलाफ केस दर्ज किया है। घायल ने पुलिस को बताया कि आरोपी उसके साथ गाली-गलौज कर रहे थे। विरोध करने पर चाकू से हमला कर दिया। उसके पेट और शरीर के ऊपरी हिस्से में चाकू लगा है।
पत्नी का सिर फोड़ा
इंदौर। एक महिला का पति ने सिर फोड़ दिया। सीमा कनोजिया निवासी ऋषि नगर की शिकायत पर द्वारकापुरी पुलिस ने पति प्रवीण कनोजिया के खिलाफ केस दर्ज किया है। महिला ने पुलिस को बताया कि कल रात 9 बजे के करीब पति प्रवीण शराब के नशे में घर आए। उसने पूछा तो आरोपी ने विवाद किया और उसका सिर फोड़ दिया। इसी प्रकार किशनगंज थाना क्षेत्र में रहने वाली महिला को पति ने सिर्फ इसलिए पीट दिया कि वह अकेली अस्पताल चली गई थी। सपना सोलंकी (27) निवासी शिव श?ित नगर की शिकायत पर पति राजकुमार सोलंकी के खिलाफ केस दर्ज किया है। महिला ने पुलिस को बताया कि वह बच्चे को लेकर इलाज के लिए इंदौर में एमवाय अस्पताल जाती है।
परिवार बाहर, चोर घर में
इंदौर। खुडैल थाना क्षेत्र में चोरी की वारदात सामने आई है। पुलिस के अनुसार प्रकाश पिता दुर्गाप्रसाद तेनगुरिया निवासी ग्राम सोन गुराडिय़ा ने शिकायत दर्ज कराई कि वह निजी काम से परिवार के साथ बाहर गए थे। घर पर ताला लगा था। सूना मकान देख अज्ञात बदमाश रात्रि में घर का ताला तोड़ यहां से सोने के दो हार, सोने की चार चूडियां, सोने का टीका, एक जोड़ कान के फूल, दो जोड़ पायजेब चांदी की, एक चांदी का कंदोरा, एक चांदी का झुमका व दो पर्स में रखे 4 हजार रुपए सहित लाखों का माला ले कर फरार हो गए। मामले में पुलिस जांच में जुटी है।