Highlights

इंदौर

पर्यटन स्थलों पर नशेड़ी, खुलेआम शराबखोरी, उड़ रहा है धुंआ

  • 14 Jul 2022

इंदौर। मानसून की आमद के बाद से ही विंध्याचल पर्वत की खूबसूरती बढऩे लगती है, पहाड़ों व मैदानी क्षेत्रों में हरियाली मनमोहनक तो झरने नदियां व अन्य नजारा बेहद रोमचकारी दिखाई देता है। जिन्हें निहारने दूर दूर से सैलानियों का आना शुरू हो जाता हैं।
इस मौसम में वीकेंड के साथ ही अन्य दिनों में भी पर्यटक आने लगते है, इन सबके बीच खासकर कतिपय शरारती तत्व युवा पर्यटन के लिए कम शराब व नशा खोरी के लिए जुटते है। इस कारण परिवार या मित्रों के साथ आने वाले सैलानियों को भी बेहद परेशानी होती हैं।।      
कैमरे में कैद हुए नशेड़ी        
पर्यटक स्थल पातालपानी में इन दिनों खुलेआम नशाखोरी और हुक्का खोरी चल रही है। इतना ही नहीं हुक्का पीने वाले युवा प्रशासन को खुला चैलेंज देते हुए नजर आ रहे हैं। खुलेआम रेलवे के बोगदे नंबर एक के ऊपर चढ़कर कुछ युवा खुलेआम हुक्का पी रहे थे और अगर मान लो नशे में इनका पांव ऊपर से स्लिप हो जाए तो एक बड़ी जनहानि हो सकती थी। रेलवे के इन बोगदो के नीचे से ही ट्रेन भी निकलती है।
जिले में प्रतिबंधित है हुक्का
इंदौर जिले में हुक्के पर प्रतिबंध लगा हुआ है। उसके बाद भी वीडियो में दिख रहे हैं यह तीनों युवा खुलेआम हुक्का पीते हुए नजर आ रहे हैं। अब देखना यह है कि रेलवे प्रशासन और स्थानीय प्रशासन इन युवाओं पर किस प्रकार की कार्रवाई करता है।
इनका कहना है...
पुलिस पार्टी लगातार पर्यटन स्थलों पर गस्त कर रही है, अगर ऐसी कुछ सूचना आती है तो तुरंत मौके पर पहुंच कर ऐसे लोगों पर कार्रवाई करती है। आपके द्वारा मामला संज्ञान में लाया गया है वीडियो के आधार पर ऐसी हरकत करने वाले युवाओं के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।  
अमीत कुमार थाना प्रभारी बडगोंदा