इंदौर। समीपस्थ महू विकासखंड में दर्जनभर से भी अधिक पिकनिक स्पॉट हैं, जहां की खूबसूरत वादियों में झरने, कल-कल बहती नदियां, कुंड आदि भी भीषण गर्मी के चलते अब पूरी तरह सूख चुके हैं। इस कारण यहां पर्यटकों के साथ ही अन्य आवाजाही भी बंद हो गई है। जिले का सबसे पसंदीदा पर्यटन स्थल पातालपानी भी इन दिनों वीरान है।
भीषण गर्मी के चलते यहां पर्यटक नहीं आ रहे। वहीं बाहर से आने वाले पर्यटक पातालपानी का नाम सुनकर यहां तो पहुंच रहे हैं, लेकिन गर्मी के चलते सूखा झरना देख वापस जा रहे हैं। पूरा पर्यटन स्थल ऐसा लग रहा है कि मानो यहां गर्मी का लाकडाउन लगा हो। लेकिन अब जल्द ही पर्यटक और ग्रामीण बारिश का इंतजार कर रहे है, जिससे हरियाली ओर वादियों में प्राकृतिक खिलखिलाहट और झरना चालू होने का इंतजार कर रहे हैं।
वानरों को भी नहीं मिल रहा पानी
गर्मी के कारण पूरा झरना सूख चुका है, वहीं जंगल में रहने वाले जंगली जानवर और वानरों को भी पानी की तलाश में इधर-उधर भटकना प.ड रहा है। यहां जंगल होने के कारण ब.डी संख्या में वानर मौजूद हैं। लेकिन भूख और प्यास के चलते वानरों का झुंड अब शहर की ओर भी आने लगा है।
बरसात में बड़ी संख्या में आते हैं सैलानी
जून में जैसे ही बरसात शुरू होगी वैसे-वैसे ब.डी संख्या में यहां सैलानियों का आना शुरू हो जाएगा। छुट्टी वाले दिन यानी शनिवार और रविवार को बरसात के मौसम में यहां हजारों की संख्या में लोग पहुंचते हैं।
झरना चालू होने का इंतजार
यहां रहने वाले ग्रामीणों को भी जल्दी झरना चालू होने का इंतजार रहता है। क्योंकि यहां आने वाले पर्यटकों से ही ग्रामीणों का रोजगार चलता है। यहां ब.डी संख्या में भुट्टे, कक.डी और पापड़ की दुकानें ग्रामीण लगाते हैं।
इंदौर
पर्यटन स्थलों पर वीरानी, जीव-जंतु पानी के लिए हलकान
- 16 May 2022