इंदौर। एक युवती को परेशान कर रहे युवक को समझाने उसके परिजन पहुंचे तो युवक ने बदमाशों के साथ मिलकर परिवार वालों पर हथियारों से हमला कर दिया।
मामला द्वारकापुरी थाना क्षेत्र के साथ 60 फीट रोड का है। युवती ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि आरोपी मनीष शिवनानी स्नैप चेट पर अश्लील मैसेज भेजकर परेशान कर रहा था। युवती ने कई बार युवक को इस प्रकार की हरकत करने से मना किया, इसके बाद भी युवक नहीं मान रहा था, इस बार युवती ने यह सारी बात उसके परिजनों को बताई। मामले को लेकर जब युवती के चाचा आरोपी मनीष के घर पहुंचे और उसके माता-पिता से बात कर इस प्रकार की हरकत न करने को लेकर मनीष को समझाने की बात कही। इसके बाद आरोपी मनीष अपने साथी राज देओल, शेरू देओल, राहुल देओल, यश चावला और तुषार आहूजा सहित अन्य बदमाशों को लेकर युवती के घर लेकर पहुंचा और परिवार के साथ मारपीट कर तलवार से हमला कर घायल कर दिया। हादसे में युवती के चाचा विशाल तलवार लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए। अलग-अलग धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
इंदौर
परिवार पर हमला, एक गंभीर
- 22 Dec 2022