Highlights

मनोरंजन

पहले इंडस्ट्री वही अभिनेत्रियां चाहती थी जो वर्जिन हों व जिन्होंने कभी किस न किया हो: महिमा

  • 18 Oct 2021

अभिनेत्री महिमा चौधरी ने कहा है कि पहले अभिनेत्रियों के डेट करने पर लोग उन्हें स्वीकार नहीं करते थे। उन्होंने कहा, "क्योंकि वे सिर्फ वर्जिन और ऐसी अभिनेत्री चाहते थे जिसने कभी किस न किया हो...अगर शादीशुदा हैं तो...करियर खत्म।" बकौल महिमा, "अब लोग महिलाओं के मां और पत्नी बनने के बावजूद उन्हें विभिन्न तरह के किरदारों में...स्वीकार रहे हैं।"