Highlights

इंदौर

पीएम मोदी के न्योते के बाद अफसर पहुंचे एयरपोर्ट

  • 17 Nov 2022

टूटेगी सामने की दीवार, एंट्री के तीन गेट होंगे, पार्किंग एरिया भी बढ़ेगा, बैठक लेकर लिया व्यवस्थाओं का जायजा
इंदौर। 9 जनवरी को इंदौर में अप्रवासी भारतीय सम्मेलन होने वाला है। इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इंडोनेशिया में हो रहे जी-20 सम्मेलन में अप्रवासी भारतीयों को आने का न्योता दिया है। इस आयोजन की तैयारियों को लेकर स्थानीय अधिकारी सक्रिय हो गए हैं। मंगलवार को पीएम ने इंडोनेशिया में भारतीयों को संबोधित किया था और बुधवार को संभागायुक्त, पुलिस आयुक्त, नगर निगम आयुक्त सहित अन्य अधिकारी तैयारियों का जायजा लेने के लिए एयरपोर्ट पहुंचे। यहां उन्होंने तैयारियों को देखा और निर्देश दिए।
एनआरआई सम्मेलन के लिए एयरपोर्ट पर तीन अलग-अलग एंट्री गेट होंगे। वीआईपी, वीवीआईपी की एंट्री को ध्यान में रखते हुए यह व्यवस्था रहेगी। इसके अलावा एयरपोर्ट की पार्किंग व्यवस्था में भी बदलाव होगा। इसे बढ़ाया जाएगा, ताकि ज्यादा से ज्यादा वाहनों की यहां पार्किंग हो सके। पार्किंग व्यवस्था में विस्तार होने से प्रोग्राम के दौरान वाहनों की संख्या बढऩे पर दिक्कत नहीं आएगी, क्योंकि एनआरआई के साथ ही अन्य यात्रियों के कारण तब एयर ट्रैफिक बढ़ जाएगा और यात्रियों की आवाजाही एयरपोर्ट पर अधिक होगी।
एयरपोर्ट की दीवार से सटकर कई लोगों ने अपने घर बना लिए हैं। उन्हें भी देखा जाएगा साथ ही दीवार से लगे हुए जो अतिक्रमण है, उन्हें भी हटाया जाएगा। इतना ही नहीं एयरपोर्ट के सामने वाली दीवार टूटेगी और आगे वाला हिस्सा भी कवर होगा। इंडोनेशिया में भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए हाल ही में पीएम मोदी ने कहा कि अगले प्रवासी भारती सम्मेलन के लिए भी निमंत्रण देता हूं। जनवरी महीने में 9 जनवरी को ये कार्यक्रम होता है। इस बार यह आयोजन मध्यप्रदेश के इंदौर में होगा और इंदौर वो नगर है, जो पिछले 5-6 बार से देश में स्वच्छता में नंबर वन है और इसलिए आप इंदौर के प्रवासी भारतीय कार्यक्रम में जरूर जुडि़ए। निजी काम के लिए भी इंडिया आ रहे है तो कार्यक्रम के हिसाब से तारीख एडजस्ट कीजिए और जब आप आए तो अकेले मत आना। सिर्फ अपने परिवार को लाकर ही रूक मत जाना। कुछ इंडोनेशियन परिवारों को भी साथ ले आईए।
इस मामले को लेकर पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्रा का कहना है कि बैठक में चर्चा हुई है कि वीआईपी और वीवीआईपी की इंट्री के लिए तीन अलग-अलग गेट होंगे। साथ ही एयरपोर्ट की पार्किंग को भी बढ़ाया जाएगा। एयरपोर्ट के सामने वाली दीवार टूटेगी। आगे वाला हिस्सा भी कवर होगा। एयरपोर्ट दीवार के आसपास के अतिक्रमण को भी देखा जाएगा। बैठक में अन्य बिंदुओं पर भी बातचीत हुई है।