चंडीगढ़। गणतंत्र दिवस पर पंजाब को दहलाने की साजिश पुलिस ने नाकाम कर दी है। होशियारपुर पुलिस ने काउंटर इंटेलिजेंस जालंधर के साथ संयुक्त कार्रवाई में प्रतिबंधित संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल के चार आतंकियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लगभग ढाई किलोग्राम आरडीएक्स से बना शक्तिशाली विस्फोटक उपकरण और दो अवैध पिस्तौल बरामद की गई हैं। इसके पीछे पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई का हाथ था।
पंजाब के डीजीपी पंजाब गौरव यादव ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान दिलजोत सिंह, हरमन सिंह उर्फ हैरी उर्फ हर्री, अजय उर्फ मेहरा और अर्शदीप सिंह उर्फ अर्श कंदोला के रूप में हुई है। सभी आरोपी नवांशहर जिले के राहों क्षेत्र के रहने वाले हैं। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि बरामद विस्फोटक का इस्तेमाल गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान लक्षित आतंकी हमले के लिए किया जाना था। इसके अलावा आज ही स्टेट स्पेशल ऑपरेशंस सेल अमृतसर ने प्रतिबंधित आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल के एक आतंकी को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान तरनतारन के गांव दीनेवाल निवासी शरनप्रीत सिंह के रूप में हुई है। उससे एक हैंड ग्रेनेड, एक मॉडर्न पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। गिरफ्तार आरोपी किसी सुरक्षा प्रतिष्ठान पर बड़े हमले की तैयारी में था। समय रहते की गई इस कार्रवाई से संभावित आतंकी हमले को टाल दिया गया। अमृतसर में संबंधित धाराओं के तहत उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।
साभार लाइव हिन्दुस्तान
देश / विदेश
पंजाब में गणतंत्र दिवस पर बड़ी आतंकी साजिश नाकाम: बब्बर खालसा के 5 आतंकी गिरफ्तार, 2.5 किलो RDX बरामद
- 24 Jan 2026



