आरोपियों से पिस्टल, चाकू, कट्टा और जिंदा कारतूस बरामद
इंदौर। पुलिस ने एक पेट्रोल पंप पर डाका डालने की की साजिश कर रहे चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों से चाकू और पिस्टल कट्टा और जिंदा कारतूस बरामद हुई है।
विजय नगर पुलिस के अनुसार मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए थाना क्षेत्र स्थित कोणार्क होटल के पीछे से कार्तिक पिता सुनील पाहुजा उम्र 20 साल निवासी सी एल 132 सुखलिया एम आर 10 रोड, नीतेश पिता रमेश कटारिया उम्र 21 साल निवासी 462 ए आदर्श मौलिक नगर, शिवम पिता स्व. विनोद पटेल उम्र 24 साल निवासी म.न. 408 मानवता नगर कनाडिया बायपास, पृथ्वीराज पिता वीरसिंह लोधी उम्र-24 साल निवासी राम मंदिर के पास परदेशीपुरा और राकेश रघुवंशी निवासी फोनेक्स सिटी लसूडिया को घेराबंदी कर पकड़ा। आरोपियों की तलाश लेने पर इनके पास से 1 देशी पिस्टल, 1 देशी कट्टा, जिन्दा कारतूस और दो 2 चाकू जप्त किये गये । आरोपियों को थाने लाकर सख्ती से पूछताछ की गई तो पता चला कि वे रात के अंधेरे में एक पेट्रोल पंप पर डकैती डालने की योजना बना रहे थे।
चेन लूट में पकड़ाया नाबालिग
उधर, पुलिस ने जिम संचालक की चेन लूटने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एक आरोपी नाबालिग है। उनसे पूछताछ में कई चेन लूट की वारदातों का सुराग मिलने की संभावना है। एमजी रोड पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। उल्लेखनीय है कि जिम संचालक आनंद खंडेलवाल अपने रिश्तेदार से मिलकर अन्नपूर्णा की ओर जा रहे थे। राजवाडा पर बाइक पर सवार दो बदमाश उनके गले से सोने की चेन लूटकर फरार हो गए थे। ेएमजी रोड ने सीसीटीवी फुटेज एवं बाइक के आधार पर दोनों आरोपियों को गिर तार कर लिया है। वारदात बाणगंगा,विशाल नगर निवासी मयंक उर्फ विक्की और उसके नाबालिग साथी ने की थी। इनसे पूछताछ में चेन लूट की कई वारदातों का सुराग मिलने की संभावना है।
इंदौर
पेट्रोल पंप पर डाके के पहले ही पकड़ाए बदमाश
- 21 Nov 2022