Highlights

इंदौर

पेट्रोल पंप पर वारदात के पहले ही पकड़ाए

  • 15 Nov 2022

इंदौर। एक चोर गैंग के तीन सदस्य को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर इनसे चोरी की बाइक और ताला तोडऩे के औजार बरामद किए हैं। क्राइम ब्रांच पुलिस ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि खजराना स्थित योजना क्रमांक 134  के पास खाली मैदान में कुछ व्यक्ति मिलकर शाहिद पेट्रोल पंप पर चोरी  करने की साजिश रच रहे है। इस सूचना के बाद पुलिस ने घेराबंदी कर बदमाशों को पकड़ा। इनके कब्जे से रॉड, पेचकस, आरी का पत्ता, टॉमी और चोरी की बाइक बरामद की गई। पुलिस ने पकड़े गए बदमाशों के नाम हमीद खान पिता कल्लू खान निवासी हीना कॉलोनी खजराना, फिरोज खान पिता सलीम निवासी हीना कॉलोनी  खजराना, इकबाल पिता रशीद निवासी हीना कॉलोनी खजराना और हासिम अली पिता राजा अजहरी निवासी बड़ी दरगाह के पास झोपड़ पट्टी बताया है। खजराना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

ई-रिक्शा में छूटा युवती का बैग, पुलिस ने ढूंढकर सौंपा
इंदौर। रायसेन की एक युवती का स्टेशन से हॉस्टल जाने के दौरान बैग ई-रिक्शा में ही छूट गया था। उसने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने रिक्शा ढूंढकर उसे सौंपा, जिसमें 14 हजार रुपए थे। वह गाड़ी में बैठक स्टेशन से हास्टल जा रही थी। पुलिस ने बताया कि सृष्टि पिता सुनील गौर निवासी वार्ड नंबर 17 भोजपुर चांपा थाना चांपा जांजगीर छत्तीसगढ़ हालमुकाम खमरियागंज रायसेन सोमवार को रेलवे स्टेशन इंदौर से एमजीएम कॉलेज गल्र्स हॉस्टल अपने माता-पिता के साथ ई-रिक्शा में बैठकर आई थी, उसने 5 बैग उतार लिए एक बैग ऑटो रिक्शा में छूट गया था। युवती द्वारा बैग गुमने की शिकायत पलासिया पुलिस को की गई थी। इसके बाद सिपाहियों ने बैग ढूंढकर युवती के सुपुर्द किया। बैग में 14 हजार एक सौ रुपए और महत्वपूर्ण दस्तावेज रखे हुए थे।

मासूम से दरिंदगी के आरोपी को जेल भेज
इंदौर। एक मासूम से जबरदस्ती करने वाले दरिंदे को न्यायालय ने एक दिन के पुलिस रिमाण्ड पर सौंपा था। रिमाण्ड खत्म होने पर उसे न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया है। अब पुलिस जल्द से जल्द कोर्ट में चालान पेश करने की तैयारी कर रही है। राजेंद्र थाना प्रभारी अजय मिश्र ने बताया कि आरोपी चमन उर्फ चंदन पिता लक्ष्मण मानकर (32) निवासी अहिरखेडी को रिमाण्ड खत्म होने पर सोमवार को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। आरोपी चमन पर आरोप है कि वह भाई-बहन के साथ घर में सो रही 9 साल की मासूम को मुंह दबाकर उठाकर ले गया और खाली प्लाट में ले जाकर उसके साथ जबरदस्ती की थी। इसके बाद उसे जान से मारने की धमकी देकर भाग निकला था।

पालतू डॉग की गर्दन पर मारा डंडा, दिखना बंद हुआ
इंदौर। तुकोगंज में पालतू डॉग को पड़ोसी ने गर्दन पर जोर से डंडा मार दिया। इसके बाद डॉग को आंखों से दिखना बंद हो गया। पालतू डॉग की मालकिन मामले की शिकायत लेकर थाने पहुंची। यहां पुलिस ने डॉग को मेडिकल के लिए अस्पताल भेजा है। वही मामले में जांच के बाद केस दर्ज करने की बात कही है। पुलिस के मुताबिक गोमा की फेल में रहने वाली शिवानी वाडिया अपने भाई ओर पालतू श्वान के साथ थाने आई थी। उन्होंने बताया कि वह सुबह अपने डॉग को घूमने के लिये छोड़ते है। सोमवार सुबह जब उन्होंने डॉग को छोड़ा तो पड़ोस में रहने वाले अनिल सौदे ने उसे जोर से डंडा खीचकर मारा जो उसके गर्दन पर लगा। इसके बाद उनका डॉग बेसुध हो गया ओर उसे दिखना बंद हो गया। बाद में डॉग की तबीयत बिगड़ गई। जिसे लेकर सीधे वह तुकोगंज थाने पहुंचे। यहां भी डॉग थाना परिसर में बेसुध होकर गिरता रहा। बाद में मौके पर मौजूद अधिकारियों ने डॉग को मेडिकल के लिये पोलो ग्रांउड स्थित शासकीय अस्पताल पहुंचाया है। जहां मेडिकल के बाद पड़ोसी के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही गई है।