इंदौर। रिंग रोड, रेडिसन चौराहा स्थित आनंदा कालोनी में आज विधायक महेन्द्र हार्डिया, पूर्व पार्षद सुनील पाटीदार एवं दिलीप शर्मा ने रहवासी संघ के पदाधिकारियों के साथ कालोनी में नई ड्रेनेज लाइन डालने के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। रहवासी संघ के अध्यक्ष अनिल मोदी, सचिव हरि अग्रवाल, बालकृष्ण झंवर, डॉ. मनीष पटेल, अमरजीत छाबड़ा, जयकिशोर खंडेलवाल, अरुण सिंघल, दीपक अग्रवाल एवं नगर निगम के अधिकारियों की मौजूदगी में विधायक हार्डिया ने जेसीबी का पूजन कर इस काम का शुभारंभ किया। मंडल अध्यक्ष रामबाबू यादव, विपिन पाटीदार भी उपस्थित थे। पिछले 15 वर्षों से आनंदा कालोनी में ड्रेनेज समस्या बनी हुई थी। इस कारण ड्रेनेज का पानी कालोनी के अंदरुनी क्षेत्रों तक भर जाता था। रहवासियों की ओर से जन प्रतिनिधियों एवं सीएम हेल्पलाइन से लेकर नगर निगम तक कई बार शिकायतें भी की गई थी। इस पर संज्ञान लेते हुए विधायक महेन्द्र हार्डिया एवं क्षेत्रीय पार्षद ने कालोनी के बाहर नई ड्रेनेज लाइन डालने के निर्माण कार्य का आज औपचारिक शुभारंभ किया। विधायक हार्डिया ने चौराहा स्थित पेट्रोल पंप के बाहर किए गए अवैध कब्जे एवं सर्विस रोड को अवरुद्ध करने के हालात का भी अवलोकन किया।
इंदौर
पंद्रह वर्ष पुरानी समस्या हल करने हेतु आनंदा कालोनी में नई ड्रेनेज लाइन
- 23 May 2022