Highlights

राजस्थान

पानी से घिरे 137 लोगों को ‘कोरोना’ से बचा लिया, खुद नाव चलाकर मेडिकल टीम को टापू तक ले गईं ‘कमला’

  • 06 Aug 2021

कोरोना वॉरियर्स आशा सहयोगिनी 'कमला' की हिम्मत और जज्बे को सलाम। तेज हवाओं के बीच कमला, 45 मिनट तक खुद नाव चलाकर स्वास्थ्य विभाग की टीम को टापू पर लेकर पहुंची। टापू पर बसे लोग वैक्सीन के लिए आगे नहीं आए तो, कमला स्वयं ही उनके घर पर पहुंच गई। करीब डेढ़ सौ लोगों का वैक्सीनेशन किया गया। नाविक की धैर्य परीक्षा क्या, जब धाराएं प्रतिकूल न हों, इन पंक्तियों को चरितार्थ कर दिखाया राजस्थान के सुदूर दक्षिण में स्थित डूंगरपुर जिले की कोरोना वारियर्स आशा सहयोगिनी कमला के जज्बे ने।
डूंगरपुर जिले के सीमलवाड़ा ब्लॉक के पीएचसी कोचरी के अन्तर्गत आने वाले 'सलाखड़ी' गांव क्षेत्र में ऐसा ही नजारा देखने को मिला है। वहां टापू पर रहने वाले लोग वैक्सीनेशन के लिए आगे नही आए। वहां मानसून की बरसात और जोरों से हवाएं चल रही थी। धैर्यवान नाविक आशा सहयोगिनी 'कमला' की हिम्मत की बदौलत स्वास्थ्य महकमे की टीम सुदूर टापूओं पर पहुंची। सीएमएचओ डॉ. राजेश शर्मा ने बताया, जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला के नेतृत्व में जिले में पूरी सक्रियता के साथ टीकाकरण कार्य किया जा रहा है। वैक्सीनेशन के लिए लोगों को प्रोत्साहित करने में जिला प्रशासन के जांबाज स्वास्थ्य कार्यकर्ता एवं कोरोना वॉरियर्स ने दो कदम आगे बढ़कर काम किया है।