Highlights

इंदौर

प्रभातफेरी का  होगा स्वागत

  • 01 Jun 2022

इंदौर। केन्द्रीय सांई सेवा समिति के सहयोग से रामबाग पेट्रोल पंप के सामने स्थित सांई मंदिर से जुड़े भक्तों द्वारा इस वर्ष भी बाबा की प्रभात फेरी रविवार 5 जून को सुबह 6 से 8 बजे तक निकाली जाएगी। इस दौरान समूचे रामबाग, मार्तंड चौक, कमाठीपुरा, इमली बाजार, पीरगली, भोई मोहल्ला एवं आसपास के क्षेत्रों में घर-घर रंगोली एवं दीप सज्जा की जाएगी।
      आयोजन समिति के प्रदीप यादव, सचिन गौड़ एवं आनंद गौड़ ने बताया कि प्रभातफेरी रामबाग सांई मंदिर से प्रारंभ होकर 15 नंबर स्कूल सुभाष मार्ग मेनरोड, रामबाग चौराहा, मार्तंड चौक, नार्थ एवं साउथ कमाठीपुरा, इमली बाजार, भोई मोहल्ला से भालेकरीपुरा माता मंदिर तक पहुंचेगी, जहां महाआरती एवं प्रसाद वितरण के साथ समापन होगा। इस दौरान क्षेत्र के सभी घरों में रंगोली एवं दीप सज्जा तथा प्रभातफेरी में बाबा की पालकी पर पुष्प वर्षा की जाएगी। आज प्रभातफेरी का पहला न्यौता रामबाग सांई मंदिर  में बाबाश्री को समर्पित किया गया तथा प्रभात फेरी की प्रचार सामग्री का लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर प्रदीप यादव के साथ अक्षय गौड़, प्रतीक इथापे, निखिल गौड़, भी मौजूद थे।