इंदौर। जनवरी माह में प्रवासी भारतीय सम्मेलन और उसके बाद इन्वेस्टर्स समिट आयोजन के लिए एमपीआईडीसी ने 200 से अधिक होटलों और मैरिज गार्डनों में मीटिंग ब्लॉक करवा रखी है, जिसके चलते होटल व मैरिज गार्डन संचालक शादियों सहित अन्य आयोजनों के लिए 5 से 15 जनवरी के बीच कोई बुकिंग ही नहीं कर पा रहे हैं। नतीजतन अब जिन 37 होटलों को मेहमानों को ठहराने के लिए चिह्नित किया है उन्हें छोड़कर शेष होटलों को मुक्त करने की मांग भी की जा रही है। 5 हजार रुपए से लेकर 22 हजार रुपए तक का अधिकतम किराया इन होटलों के लिए तय किया गया है। 70 से 80 स्यूइट इन 37 होटलों में मौजूद हैं। इसके पहले वाराणसी में हुए प्रवासी सम्मेलन और अभी अहमदाबाद में जो डिफेंस एक्स-पो हुआ उसमें कमरों का किराया इंदौर से ज्यादा वसूल किया गया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अभी इंडोनेशिया में इंदौर में आयोजित होने वाले प्रवासी भारतीय सम्मेलन के लिए एनआरआई को न्योता दिया है। वहीं मेहमानों ने होटलों में बुकिंग भी शुरू करवा दी है।
बताया गया है की आने वाले मेहमान, यानी डेलीगेट्स को पहले रजिस्ट्रेशन कराना है, उसके बाद जो पोर्टल बनाया गया है उसी पर एमपी टूरिज्म की लिंक है, जिस पर जाकर होटल व टैक्सी की बुकिंग होगी। शुरूआत में बुकिंग का सारा पैसा शासन द्वारा खोले गए एस्को अकाउंट में जमा होगा और फिर कार्यक्रम के बाद होटलों को दिया जाएगा। चार और पांच सितारा प्रमुख 37 होटलों का चयन अभी किया गया है, जहां 4 हजार कमरे मेहमानों के लिए उपलब्ध हैं। इसके अलावा 18 और होटलें अतिरिक्त भी रखी गई हैं कि अगर मेहमानों की संख्या बढ़ती है तो फिर बुकिंग करवाई जा सके।
इंदौर
प्रवासी भारतीय सम्मेलन और इन्वेस्टर्स समिट के लिए शहर की सारी बडी होटलें बुक
- 18 Nov 2022