Highlights

इंदौर

प्रवासी भारतीय सम्मेलन -  विकास और सौंदर्यीकरण के कार्य अंतिम दौर  में

  • 02 Jan 2023

इंदौर। प्रवासी भारतीय सम्मेलन को लेकर जगह जगह तैयारियां चल रही है। कार्यक्रम स्थल ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर का कायाकल्प किया जा रहा है। सारी तैयारियां अंतिम दौर में चल रही है, क्योंकि आयोजन होने में में सिर्फ 7 दिन ही बचे हैं। सम्मेलन में आने वाले मेहमानों के गले में जहां मां अहिल्या और राजबाड़ा की छाप के दुपट्टे डाले जाएंगे, वहीं प्रवासी भारतीयों के बैठने के लिए कार्यक्रम स्थल बीसीसी के बाहर स्टील फर्नीचर लगाया जा रहा है। यह काम आज - कल में पूरा होगा। इस महीने शहर में तीन बड़े आयोजन होने जा रहे हैं। पहला तीन दिवसीय प्रवासी भारतीय सम्मेलन 8 से 10 जनवरी तक होगा। इसके बाद 11 से 12 जनवरी तक ग्लोबल इन्वेस्टर समिट होगी और बड़े-बड़े उद्योगपति
शामिल होंगे। 30 जनवरी से खेलो इंडिया का से कार्यक्रम होगा। इसमें देशभर के खिलाड़ी शामिल होंगे। इन तीनों आयोजन को लेकर शहर को दुल्हन की तरह सजा दिया गया है। इसके चलते सड़क बनाने के साथ फुटपाथ पर पेवर ब्लॉक लगाए गए हैं। डिवाइडरों पर पर पेवर ब्लॉक लगाए गए हैं। डिवाइडरों पर रंगाई-पुताई की गई, आकर्षक चित्रकारी के साथ लाइट लगाई गई है। ऐतिहासिक धरोहरों पर लाइटिंग की गई है। पार्किंग की व्यवस्था भी की गई है। यह सारे काम एयरपोर्ट से लेकर सुपर कॉरिडोर, भौरासला चौराहा, एमआर 10, बापट चौराहा, ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर (बीसीसी) से स्कीम - 114 होते हुए बीआरटीएस तक किए गए हैं।
 प्रवासी भारतीय सम्मेलन के लिए विकास कार्य और सौंदर्यीकरण का काम अंतिम दौर में चल रहा है। छोटे-मोटे कामों को आज-कल में पूरा करने का दावा नगर निगम ने किया है । ने इधर, सम्मेलन में आने वाले मेहमानों के स्वागत की तैयारी भी शुरू हो गई है। निगम अफसरों की मानें तो मेहमानों के
कार्यक्रम स्थल बीसीसी पर आने पर मां अहिल्या और राजबाड़ा की छाप के दुपट्टे गले में डराकर अगवानी की जाएगी। इसके साथ ही मेहमानों के बैठने के लिए बीसीसी के बाहर स्टील फर्नीचर लगाया जा रहा है। बापट चौराहा से बीसीसी तक सड़क के दोनों और यह फर्नीचर लग रहा है ताकि मेहमान बीसीसी रोड पर घूमने के दौरान इन पर बैठकर आआम फरमा सकें। कल शाम से यह फर्नीचर लगना शुरू हुआ है। आज दोपहर तक यह काम पूरा कर लिया जाएगा। कल शाम को जैसे ही फर्नीचर लगाया, वैसे ही क्षेत्रीय लोगों ने उपयोग शुरू कर दिया है।