Highlights

इंदौर

प्रवासी भारतीय सम्मेलन समेत कई विषयों पर हुई चर्चा

  • 10 Dec 2022

खजराना गणेश मंदिर में भक्त मंडल की बैठक आयोजित
इंदौर। 1 जनवरी 2023 अंग्रेजी नव वर्ष, तिल चतुर्थी मेला एवं प्रवासी भारतीय सम्मेलन के संबंध में शुक्रवार को खजराना गणेश मंदिर पर भक्त मंडल की बैठक हुई। बैठक में इन्दौर कलेक्टर इलैया राजा टी एवं नगर निगम आयुक्त प्रतिभा पाल ने व्यवस्थाओं पर चर्चा की। तीन दिवसीय तिल चतुर्थी मेला दिनांक 10-11-12 जनवरी 2023 एवं अंग्रेजी नव वर्ष एक जनवरी को लाखों श्रद्धालु दर्शन करने आते हैं। उनकी सुरक्षा व्यवस्था, भगवान के श्रृंगार, स्वर्ण आभूषणों एवं स्वर्ण मुकुट, मंदिर की साज सज्जा, फूलों से श्रृंगार, विद्युत व्यवस्था, साफ सफाई व्यवस्था, कलेक्टर एवं अध्यक्ष द्वारा ध्वज पूजन एवं सवा लाख तिल गुड़ के लड्डू का महाभोग अन्न क्षेत्र में भोजन प्रसादी, भगवान के सुलभ तरीके से दर्शन हो सके इस प्रकार की व्यवस्था, मंदिर निर्माण कार्य, प्रवासी भारतीयों को सुलभ दर्शन, प्रसाद वितरण आदि विषयों पर चर्चा की गई।
आगामी समय में जहां नए साल के स्वागत के लिए लाखों की संख्या में भक्त खतराना गणेश मंदिर पहुंचते हैं जिसके चलते दो दिन तक यहां काफी भीड़ देखने को मिलती है वहीं तिल चतुर्थी समेत प्रवासी भारतीय सम्मेलन में भी मेहमानों के आने की संभावना के चलते यहां विशेष व्यवस्था की जाएगी। मेहमानों के लिए अलग से दर्शनों की व्यवस्था करने के मामले में चर्चा की जा रही है।
अन्न क्षेत्र  एवं सत्संग सभागृह का अवलोकन
खजराना गणेश मंदिर परिसर में श्रीमती सूठीबाई दौलतराम छावछरिया पारमार्थिक ट्रस्ट की ओर से भक्तों की सुविधा के लिए लगभग 11 करोड़ रुपए की अनुमानित लागत से बनाए जा रहे भक्त निवास, अन्न क्षेत्र एवं सत्संग सभागृह के निर्माण कार्य का आज कलेक्टर टी. इलैया राजा एवं निगमायुक्त श्रीमती प्रतिभा पाल ने ट्रस्ट के अध्यक्ष बालकृष्ण छावछरिया, ट्रस्टी कुलभूषण मित्तल, अचल चौधरी, मंदिर के पुजारी पं. अशोक भट्ट, मोहन भट्ट आदि के साथ अवलोकन किया। कलेक्टर ने सभी निर्माण कार्यों की गुणवत्ता एवं प्रगति की प्रशंसा करते हुए संपूर्ण जानकारी भी प्राप्त की। कलेक्टर एवं निगमायुक्त ने भवन निर्माण कार्य में जुटे इंजीनियर्स एवं अन्य लोगों से भी चर्चा की तथा कार्य की गति पर संतोष व्यक्त किया।