Highlights

खेल

पैरा-ऐथलीट मानसी जोशी ने शेयर की अपनी बार्बी डॉल की तस्वीर, कहा- हैलो फ्रॉम मानसी बार्बी

  • 10 Jan 2022

भारतीय पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी मानसी जी. जोशी ने रविवार को अपनी बार्बी डॉल की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की और कैप्शन लिखा, "हैलो फ्रॉम मानसी बार्बी।" एक ट्विटर यूज़र ने कमेंट किया, "यह असल (व्यक्तित्व) की तरह मज़बूत और दृढ़ लगता है।" एक अन्य यूज़र ने लिखा, "हमारी मानसी बार्बी नहीं, झांसी की रानी है।"