Highlights

इंदौर

पार्किंग समस्या को लेकर महापौर तीन स्थानों का दौरा करेंगे

  • 25 Nov 2022

जिला अभिभाषक संघ की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का स्वागत
 इंदौर। गांधी हॉल परिसर में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत बनाई गईं पार्किंग में न्यायाधीशों, अभिभाषकों  एवं  मीडियाकर्मियों के वाहन पार्क हो सकें इस मांग को लेकर एक प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को महापौर पुष्यमित्र भार्गव से मुलाकात की। महापौर ने जल्द ही  जिला न्यायालय, संभागायुक्त कार्यालय और गांधीहाल परिसर का दौरा करने का आश्वासन दिया।    
 स्टेट प्रेस क्लब, म.प्र.ने  इंदौर अभिभाषक संघ की नवीन कार्यकारिणी के स्वागत का कार्यक्रम आयोजित किया जिसमें अभिभाषकों ने जिला न्यायालय परिसर,संभाग आयुक्त कार्यालय एवं गांधी हॉल परिसर में व्यापत पार्किंग समस्या पर ध्यान आकर्षित किया था। कार्यक्रम में मौजूद अतिथि महापौर परिषद सदस्य नंदकिशोर पहाडिय़ा एवं राकेश जैन ने इस मामले में तत्काल महापौर से मुलाकात तय करवा दी। गुरुवार को स्टेट प्रेस क्लब मध्य प्रदेश के अध्यक्ष प्रवीण कुमार खारीवाल एवं जिला अभिभाषक संघ के अध्यक्ष गोपाल कचोलिया ने महापौर श्री भार्गव को तीनों स्थानों पर व्याप्त पार्किंग समस्या से अवगत करवाया।  हाल ही में जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने न्यायालय परिसर में बाहरी व्यक्तियों के वाहन प्रवेश पर सख्ती से रोक लगा दी है।  इसके पूर्व स्टेट प्रेस क्लब म,प्र ने संघ के निर्वाचित पदाधिकारियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर इंदौर अभिभाषक संघ के अध्यक्ष गोपाल कचोलिया एवं सचिव घनश्याम गुप्ता ने अभिभाषकों एवं मीडियाकर्मियों के बीच वर्षो से कायम सदभावपूर्वक रिश्तों को और प्रगाढ़ करने की बात कही। स्टेट प्रेस क्लब म.प्र.के अध्यक्ष श्री खारीवाल ने जिला एवं हाईकोर्ट अभिभाषक संघ के साथ जनवरी माह में मैत्री क्रिकेट मैच और कैरम प्रतियोगिता आयोजित करने की जानकारी दी।
  अध्यक्ष गोपाल कचोलिया,उपाध्यक्ष मनोहर सिंह पंडितिया, सचिव घनश्याम गुप्ता, सहसचिव संदीप शर्मा,कोषाध्यक्ष रत्नेश पाल, कार्यकारिणी सदस्य श्रवण मिश्रा , भावना कुरील, अतुल त्रिवेदी, सौरभ वर्मा, सविता तिवारी एवं सौरभ डीघे का माला पहनाकर स्वागत किया गया। एमएस चौहान, आशुतोष शुक्ला, संजीव आचार्य, गणेश एस. चौधरी, राजेन्द्र कचोलिया, कृष्णकांत मनोरिया,विजय गुंजाल, विवान सिंह राजपूत, किशोर कोडवानी, पीएम देशमुख,अजय भट्ट, राकेश द्विवेदी, तेजकुमार सेन एवं सोनाली यादव ने नवीन पदाधिकारियों का स्वागत  किया। प्रारंभ में मुख्य महासचिव नवनीत शुक्ला ने स्वागत उदबोधन दिया। संचालन प्रवीण कुमार खारीवाल ने किया। प्रवीण धनोतिया ने आभार व्यक्त किया।