Highlights

इंदौर

पार्थिक शिवलिंग निर्माण कर पूजन किया

  • 12 Dec 2022

इंदौर। आद्रा नक्षत्र में एसा माना जाता हैं की भगवान महादेव आज के दिन ज्योति के रूप में प्रकट हुए थे एवं एसी मान्यता हैं की आज के दिन शिवालय में पूजा अर्चन करने से 100 शिवरात्रि का फल प्राप्त होता हैं आज परम शिव भक्त एवं अंतर राष्ट्रीय कथावाचक परम पूज्य श्री गिरि बापू जी की प्रेरणा से उनके सान्निध्य में इसी अवसर पर हवा बंगला पर श्री द्वादश ज्योतिर्लिंग शिव धाम पर108 पार्थिव शिवलिंग का निर्माण कर एवं 108  दीप माला का उत्सव आयोजित किया ओर साथ ही सभी भक्तों के द्वारा महाआरती हुई ओर महाप्रसादी का वितरण किया गया।