Highlights

इंदौर

पूरे शहर में हुई कार्रवाई में सैकड़ों चालान

  • 09 May 2022

इंदौर। ट्रैफिक पुलिस की टीमों ने बेहतर यातायात प्रबंधन के साथ-साथ रेलवे स्टेशन, सरवटे स्टैंड, शास्त्री ब्रिज के नीचे नो पार्किग में खड़े वाहनो पर कार्यवाही कर 10 बस, 8 कार, 12 ऑटो, 10 बाइक पर कार्यवाही की गई। चोइथराम मंडी चौराहा क्षेत्र में ऑटो रिक्शा के दस्तावेजों को चेक कर बिना फिटनेस-परमिट के चल रहे अवैध ऑटो पर कार्यवाही की गई। नवलखा चौराहा पर रेड लाइट ज प,रांग साइड,वाहन चलाते मोबाइल का उपयोग, बिना न बर-अमानक न बर प्लेट वाहनो पर कार्यवाही हुई। भवरकुआँ चौराहा पर सिटी बसों के 58 चालान किये गए। रावजी बाजार क्षेत्र में नो. पार्किंग क्षेत्र में खड़े वाहनो को कार्यवाही कर हटवाया गया। सभी चौराहों पर रेड लाइट उल्लंघन करने वाले वाहनो पर कार्यवाही कर 453 चालान कर पुराने ई.चालानों की समन शुल्क राशि भी वसूली गयी। यातायात के नियमो का उल्लंघन करने पर कार्यवाही के दौरान बसो के 95,ऑटो रिक्शा के 195, कार-जीप के 173, बाइक के 129, मैजिक-वेन के 33 सहित अन्य वाहनों वाहनों के चालान बनाकर समन शुल्क राशि वसूली गयी।
18 हजार का जुर्माना अदा किया
यातायात थाना में जप्त उपनगरीय बस एमपी 09 एफए-7701 के हिमांशु उपाध्याय  द्वारा 36 बार रेड लाइट उल्लंघन के सभी ई-चालानों की समन शुल्क राशि 18,000 रुपये सूबेदार चंद्रेश मरावी को जमा करवाई गई।  5 मई को सूबेदार  मरावी व टीम ने नवलखा चौराहे से लेप्ट टर्न पर खड़ी इस बस को जब्त किया था।