इंदौर। किशनगंज थाना क्षेत्र में गत दिनों पिगडम्बर स्थित पुलिस लाइन से पुलिस वालों की आधा दर्जन बाइक जिसमे सरकारी मोटरसाइकिल •ाी चोरी हो गई थी। इस मामले में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की निशानदेही पर चोरी की 7 मोटरसायकल जब्त की गई है।
वारदात होने के बाद पुलिस महकमा हरकत में आ गया। जिसके बाद पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई हुए कई जगह छापेमारी के साथ ही सूचीबद्ध चोरों के घर दबिश दी। मगर कोई सुराग हाथ नहीं लगा। इसके बाद पुलिस महानिरीक्षक इंदौर ग्रामीण राकेश गुप्ता एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक चंद्रशेखर सोलंकी द्वारा प्रभावी कार्रवाई के लिए एसपी भगवंत सिंह विरदे एवं एसपी शशिकांत कनकने ने एसडीओपी दिलीप सिंह चौधरी को टीम गठित कर वाहन चोरों को पकडऩे के दिशा निर्देश दिए। जिस पर अधिकारियों ने किशनगंज थाना उप निरीक्षक रविंद्र सगर, धर्मेंद्र ओझा, •ारत जाट की टीम को ग्लैमर सिटी के सामने एबी रोड पर वाहन चेकिंग हेतु लगाया। इसी दौरान उप निरीक्षक रविंद्र सगर को मुखबिर के जरिए सूचना प्राप्त हुई कि तूफान जीप में दो व्यक्ति अवैध कच्ची शराब लेकर पीथमपुर से इंदौर की ओर जा रहे हैं। इस सूचना पर तूफान गाड़ी को रोक कर चेक किया तो गाड़ी की बीच वाली सीट पर 2 केन में 60 लीटर हाथ भट्टी महुआ कच्ची शराब मिली। वाहन चालक नगरसिंह उर्फ नगरिया पिता राम सिंह मछार जाति •ाील उम्र 33 वर्ष निवासी ग्राम खंडी अंबा थाना टांडा जिला धार एवं उसके साथी धीरपिया उर्फ दिनेश पिता गंगू उर्फ गांगड़ डाबर जाति •ाील उम्र 32 साल निवासी खड़ी अंबा थाना टांडा जिला धार के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई।
उक्त अपराध में गिरफ्तार हुए आरोपी नगरसिंह एवं धरपिया से पूछताछ करने पर दोनों आरोपियों ने वहां चुराना कबुल किया। ग्राम टांडा जिला धार से कुल 7 मोटरसाइकिल जब्त कि गई। जिसमें बुलेट, बजाज पल्सर, टीवीएस अपाचे, हौंडा स्प्लेंडर, हीरो पैशन सहित 7 वाहन बरामद किए गए। एएसपी शशिकांत कनकने ने बताया कि आरोपी धरपिया उर्फ दिनेश के विरुद्ध पूर्व में थाना टांडा एवं थाना जोबट अलीराजपुर में लूट के अपराध •ाी पंजीबद्ध है। इस आरोपी के विरुद्ध थाना टांडा पर एक स्थाई वारंट भी लंबित है।
इंदौर
पुलिस की दो पहिया गाडिय़ां चुराने वाले गिरफ्तार, दो बदमाश से 7 मोटर साइकिल भी जब्त की
- 15 Jun 2022