अपराधियों में मचा हड़कंप, अनेक पर की कार्रवाई
इंदौर। मंगलवार की रात अचानक पुलिस ने अधिकारियों के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया और गुंडे-बदमाशों की धरपकड़ की। इसके चलते बदमाशों में हड़कंप मच गया। पुलिस ने रात में चले अभियान में सैकड़ों बदमाशों पर कार्रवाई की। उन्हें पकडऩे के लिए घर सहित अन्य ठिकानों पर दबिश दी।
सीपी हरिनारायण चारी मिश्र के निर्देशन में कल शहर के सभी जोनों में विशेष गश्त की गई। इसके तहत थानों के बल के साथ ही क्राइम ब्रांच का अमला भी लगाया गया था। पुलिस की अलग-अलग टीम ने फरार वारंटियों के साथ ही क्षेत्र के सूचीबद्ध बदमाशों के यहां पर भी छापेमार कार्रवाई की है। अभियान में पुलिस ने आरोपी, फरार वांरटियों, हथियार के साथ में आरोपियों के साथ ही संदिग्ध दिखने वालों को भी पकड़ा। पुलिस की एक टीम टाट पट्टी बाखल पहुंची, यहां हबीब पिता अहमद रहमान से तलवार तो आरोपी योगेश पिता महेश कंजर निवासी ट्रैक्टर वाली गली एमओजी लाइन से एक चाकू बरामद किया गया है। इसी प्रकार समाजवाद नगर में भारत पिता भोलाराम, कालू उर्फ राकेश पिता भोलाराम, भारत पिता परदेशी, भूपेंद्र पिता धनीराम, धर्मेंद्र पिता सुंदर लाल, आपस में झगड़ा कर रहे थे। पुलिस टीम वहां पर पहुंची और आरोपियों को प्रतिबंधात्मक धारा में गिरफ्तार किया गया है। इसी प्रकार शहर के अन्य स्थानों पर भी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गुंडे-बदमाशों पर कार्रवाई की।
इंदौर
पुलिस ने चलाया विशेष अभियान ... रात में गुंडे-बदमाशों की धरपकड़
- 18 May 2022