इन्दौर। ध्वनि प्रदूषण को कम करने व ध्वनि विस्तारक यंत्रों के दुरुपयोग को रोकने एवं वर्तमान में चुनाव की आदर्श आचार संहिता को ध्यान में रखते हुए कमिश्नर हरिनाराणचारी मिश्र एवं एडिशनल कमिश्नर ,क्राइम राजेश हिंगणकर के मार्गदर्शन में सोमवार को न्यू पुलिस कंट्रोल रूम पलासिया पर लाउडस्पीकर-डीजे, ध्वनि विस्तारक यंत्रों के संचालकों-प्रबंधकों की बैठक का आयोजन किया गया। उक्त बैठक में पुलिस उपायुक्त रजत सकलेचा, अति पुलिस उपायुक्त अमरेंद्र सिंह की विशेष उपस्थिति में 125 लाउडस्पीकर-डीजे, ध्वनि विस्तारक यंत्रों के संचालकों-प्रबंधकों सहित अन्य पुलिस अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
इस दौरान डीसीपी सकलेचा द्वारा संचालकों-प्रबंधकों को ध्वनि विस्तारक यंत्रों के अत्यधिक तेज आवाज में चलाने से उत्पन्न होने वाली समस्याओं के बारे मे जानकारी दी गई तथा इनके सही व नियमानुसार उपयोग करने के लिए दिशा निर्देश दिये गये।
-ध्वनि विस्तारक यंत्रों का उपयोग करने से पहले प्राधिकरण में लिखित अनुमति प्राप्त करने के अलावा लाउडस्पीकर या सार्वजनिक संबोधन प्रणाली का उपयोग नहीं किया जाएगा।
-लाउडस्पीकर या सार्वजनिक संबोधन प्रणाली का उपयोग रात में रात 10 से सुबह 6 बजे के बीच संचार के लिए बंद परिसर के अलावा नहीं किया जाएगा
-सार्वजनिक स्थान जहां लाउडस्पीकर या लोक संबोधन प्रणाली या ध्वनि का कोई अन्य स्त्रोत उपयोग में लाया जा रहा है उसकी चारदीवारी में ध्वनि स्तर, क्षेत्र के लिए परिवेशी ध्वनि स्तर 10 डीबी या 75 डीबी जो भी कम हो से अधिक नहीं होगा।
-किसी निजी स्वामित्व की ध्वनि प्रणाली या ध्वनि उत्पन्न करने वाले उपकरण का परिधीय ध्वनि स्तर, निजी स्थान की चारदीवारी में, उस क्षेत्र में जहां यह उपयोग में लाया जा रहा है के लिए परिवेशी ध्वनि मानक के 5 डीबी से अधिक न होगा।
कानूनी प्रावधान भी बताए
बैठक के दौरान प्रबंधकों को मध्यप्रदेश कोलाहल नियंत्रण अधिनियम 1985 के महत्वपूर्ण कानूनी प्रावधानों के बारें मे भी जानकारी दी गई। संचालकों-प्रबंधकों को विगत दिनों शहर में डीजे आदि के नियमानुसार संचालन नहीं करने के कारण होने वाली घटनाओं के संबंध में भी बताते हुए उन्हें किस प्रकार की कार्रवाई करना है इस संबंध में भी अवगत करवाया गया। उन्हें ध्वनि मापक यंत्र-एप के बारे मे भी जानकारी दी गई एवं इसके उपयोग के बारे मे बताया गया। ध्वनि मापक यंत्र ,डेसीबल बाजार मे भी उपलब्ध है व ध्वनि मापक एप प्ले स्टोर पर फ्री मे उपलब्ध है जिससें ध्वनि को मापनें मे आसानी होती है।
इंदौर
पुलिस ने ली लाउडस्पीकर-डीजे, संचालकों-प्रबंधकों की बैठक
- 07 Jun 2022