Highlights

इंदौर

पुलिस ने समझा गहनें हो गई चोरी, कार में मिले

  • 24 Dec 2022

इंदौर। तुकोगंज थाना क्षेत्र के रेसकोर्स रोड स्थित एक डायग्नोसिस सेंटर से गहने चोरी होना समझकर पुलिस इधर-उधर जांच कर रही थी, वही लाखों रुपए गहने कार की स्टेपनी में मिले।
टीआइ कमलेश शर्मा ने बताया कि हरदा निवासी राहुल पटेल गुरुवार को मां की जांच करवाने सोगानी डायग्नोसिस सेंटर लेकर आए थे। एमआरआइ के दौरान महिला कर्मचारी ने गहने उतरवा कर थैली में रख दिए। जांच के बाद राहुल साकेत चौराहा पहुंचे तो मां को याद आया कि गहनों की थैली छूट गई है। डायग्नोसिस सेंटर के सीसीटीवी फुटेज खंगाले, लेकिन कुछ भी जानकारी नहीं मिली। टीआई के निर्देश पर थाने की एक टीम ने छानबीन की, लेकिन गहने नहीं मिले। शुक्रवार को राहुल को कार सहित थाने बुलाया तो स्टेपनी के बीच में गहनों से भरी थैली मिल गई। राहुल पहले भी कार की तलाशी ले चुके थे, लेकिन थैली नजर नहीं आई थी।

लाखों की ठगी में आरोपी पकड़ाया
इंदौर। बाणगंगा पुलिस ने सलमान उर्फ शकील को हरदा से गिरफ्तार किया है। आरोपी ने इंदौर के महाराणा प्रताप नगर निवासी दिनेश कुमार सोनी से 35 लाख रुपये ठग लिए थे। एसआइ दिनेश त्रिपाठी के मुताबिक, आरोपित तंत्रक्रिया करता है। उसने भूत-प्रेत का साया बताकर सोनी का मकान बिकवा दिया। बाद में 35 लाख रुपये के 11गुना करने का झांसा दिया और रुपये लेकर फरार हो गया। आरोपित ने ठगी के रुपयों से टीवी, मोबाइल, बाइक, एलसीडी और प्लाट खरीद लिया था।

बस ने कार को मारी टक्कर
इंदौर। मल्हारगंज इलाके में कल रात रामचन्द्र चौराहा के पास एक यात्री बस ने कार को टक्कर मार दी। हादसे में कार में सवार महिला बालबाल बच गई। पुलिस ने बताया कि कालानी नगर निवासी लीना पति धीरेंद्र चौकसी (36) की रिपोर्ट पर बस क्रमांक आरजे 09 पीए 4455 के चालक के खिलाफ केस दर्ज किया गया। हादसे में कार क्षतिग्रस्त हो गई।